ETV Bharat / city

नोएडा में त्योहारों से पहले लगने लगा ट्रैफिक जाम - महामाया फ्लाईओवर से लेकर कालिंदी कुंज

नोएडा में ट्रैफिक विभाग द्वारा तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के दावे किए जाते हैं, पर स्थिति यह है कि नोएडा की सड़कों पर चलने वाले लोगों को प्रतिदिन जाम का सामना करना पड़ता है.

noida news
त्योहारों से पूर्व सड़कों पर शुरू हुआ ट्रैफिक जाम
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में त्योहारी सीजन पर जाम लगना शुरू हो जाता है. ट्रैफिक विभाग के लाख दावे करने के बावजूद लोगों को जाम का सामना प्रतिदिन करना पड़ता है. खासकर उन लोगों को सबसे अधिक जाम का सामना करना पड़ता है, जो नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा आने और जाने वाले लोग है. जाम की स्थिति यह है कि कई किलोमीटर तक गाड़ियों का रेला लगा रहता है. मिनटों के रास्ते को लोगो को घंटों में तय करना पड़ता है.

नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्तों पर जिसमें सेक्टर 14a से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक जाम लगा रहता है. महामाया फ्लाईओवर से लेकर कालिंदी कुंज और डीएनडी तक जाम की स्थिति बनी रहती है. दरअसल, त्योहारी सीजन के समय में शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव अधिक हो जाता है. नोएडा शहर उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी है. ऐसे में नोएडा की सड़कों पर जाम लगना स्वाभाविक है.

त्योहारों से पहले लगने लगा ट्रैफिक जाम

नोएडा में जाम लगने की समस्या के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा का कहना है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी महत्वपूर्ण प्वाइंटों पर तैनात रहते हैं. ट्रैफिक जाम होने पर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराने में लगे रहते हैं. इसके साथ ही अन्य पेट्रोलिंग पार्टियां भी कंट्रोल के लिए लगाई गई है जो जाम की स्थिति की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर उन्हें दूर करने का काम करती है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: जाम से निपटने के लिए बना मास्टर प्लान ऐसे हुआ फेल

नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में त्योहारी सीजन पर जाम लगना शुरू हो जाता है. ट्रैफिक विभाग के लाख दावे करने के बावजूद लोगों को जाम का सामना प्रतिदिन करना पड़ता है. खासकर उन लोगों को सबसे अधिक जाम का सामना करना पड़ता है, जो नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा आने और जाने वाले लोग है. जाम की स्थिति यह है कि कई किलोमीटर तक गाड़ियों का रेला लगा रहता है. मिनटों के रास्ते को लोगो को घंटों में तय करना पड़ता है.

नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्तों पर जिसमें सेक्टर 14a से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक जाम लगा रहता है. महामाया फ्लाईओवर से लेकर कालिंदी कुंज और डीएनडी तक जाम की स्थिति बनी रहती है. दरअसल, त्योहारी सीजन के समय में शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव अधिक हो जाता है. नोएडा शहर उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी है. ऐसे में नोएडा की सड़कों पर जाम लगना स्वाभाविक है.

त्योहारों से पहले लगने लगा ट्रैफिक जाम

नोएडा में जाम लगने की समस्या के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा का कहना है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी महत्वपूर्ण प्वाइंटों पर तैनात रहते हैं. ट्रैफिक जाम होने पर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराने में लगे रहते हैं. इसके साथ ही अन्य पेट्रोलिंग पार्टियां भी कंट्रोल के लिए लगाई गई है जो जाम की स्थिति की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर उन्हें दूर करने का काम करती है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: जाम से निपटने के लिए बना मास्टर प्लान ऐसे हुआ फेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.