नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में त्योहारी सीजन पर जाम लगना शुरू हो जाता है. ट्रैफिक विभाग के लाख दावे करने के बावजूद लोगों को जाम का सामना प्रतिदिन करना पड़ता है. खासकर उन लोगों को सबसे अधिक जाम का सामना करना पड़ता है, जो नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा आने और जाने वाले लोग है. जाम की स्थिति यह है कि कई किलोमीटर तक गाड़ियों का रेला लगा रहता है. मिनटों के रास्ते को लोगो को घंटों में तय करना पड़ता है.
नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्तों पर जिसमें सेक्टर 14a से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक जाम लगा रहता है. महामाया फ्लाईओवर से लेकर कालिंदी कुंज और डीएनडी तक जाम की स्थिति बनी रहती है. दरअसल, त्योहारी सीजन के समय में शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव अधिक हो जाता है. नोएडा शहर उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी है. ऐसे में नोएडा की सड़कों पर जाम लगना स्वाभाविक है.
नोएडा में जाम लगने की समस्या के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा का कहना है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी महत्वपूर्ण प्वाइंटों पर तैनात रहते हैं. ट्रैफिक जाम होने पर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराने में लगे रहते हैं. इसके साथ ही अन्य पेट्रोलिंग पार्टियां भी कंट्रोल के लिए लगाई गई है जो जाम की स्थिति की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर उन्हें दूर करने का काम करती है.
ये भी पढ़ें : नोएडा: जाम से निपटने के लिए बना मास्टर प्लान ऐसे हुआ फेल