नई दिल्ली/नोएडा: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद जेपी नड्डा को बधाई देने गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता काफिला लेकर दिल्ली जा रहे हैं. नोएडा सेक्टर-14 ए से बीजेपी कार्यकर्ताओं का काफिला निकला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नियमों की धज्जी उड़ाई, जिसके चलते भीषण जाम लग गया. काफिले में तकरीबन 150 गाड़ियां थी, ऐसे में जाम की स्थिति होने से राहगीरों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
'जाम जैसी बनी स्थिति'
निर्विरोध निर्वाचित बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई देने गौतमबुद्ध नगर से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली रवाना हुए. तकरीबन डेढ़ सौ से ज्यादा कारों में काफी लोगों ने नियमों की धज्जियां उड़ाई. ऐसे में सेक्टर 14 ए गौतमबुद्ध नगर द्वार पर भीषण जाम लग गया. वहीं जाम के दौरान एक एंबुलेंस फंस गई. बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर भीड़ लगाए रहे और एंबुलेंस रास्ते में फंस गई.
अध्यक्ष पद का शपथ समारोह
देश की सबसे बड़ी राजनीतिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर जेपी नड्डा ने पदभार संभाला. इससे पहले बीजेपी नेता जेपी नड्डा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष तौर पर संगठन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. बीजेपी नेता जेपी नड्डा को निर्विरोध चुना गया है.
इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. बतौर अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली विधानसभा चुनाव होंगे.