नई दिल्ली/नोएडा: गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर तमंचा, कारतूस और चाकू लेकर वारदातों को अंजाम देने वाले 3 शातिर बदमाशों को नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना फेस 2 क्षेत्र के सेक्टर 83 के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किया है.
तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-नोएडा की वायु की गुणवत्ता 'संतोषजनक', खतरा बरकरार
थाना फेस 2 पुलिस द्वारा 3 अभियुक्त लक्ष्मीकांत गोरखनाथ पांडेय, कमल किशोर तिवारी उर्फ देवराज और संतोष कुमार यादव को गन्दा नाला पुल सेक्टर 83 नोएडा से गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर,2 जिंदा कारतूस 315 बोर. एक चाकू, चोरी की मोटरसाइकिल और दो नंबर प्लेट फर्जी नंबर बरामद हुई है.
आरोपियों के खिलाफ धारा मुकदमा दर्ज
थाना क्षेत्र की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के हैं. इनके द्वारा गाड़ियों पर अलग-अलग नंबर प्लेट लगाकर वारदातों को अंजाम देने का काम किया जाता है. आरोपियों के खिलाफ धारा 414/482 आईपीसी ,धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम और धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.