ETV Bharat / city

यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो अलग-अलग हादसों में तीन की मौत

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 3:55 PM IST

यमुना एक्स्प्रेस-वे पर सोमवार को दो भीषण सड़क हादसे हुए, जिनमें तीन लोगों की जान चली गई. इनमें एक हादसा बहुत ही भीषण था, जिसमें पीछे आ रही तेज रफ्तार कार ट्रक में घुस गई. इस हादसे में दो की मौत हो गई. वहीं दूसरा हादसा भी हिला देने वाला था.

ट्रक के पीछे घुसी कार
ट्रक के पीछे घुसी कार

नई दिल्ली/नोएडा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए अलग-अलग सड़क हादसों में आज तीन लोगों को मौत हो गई और तीन लोग गंभी रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इनमें से पहला हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे पर उस समय हुआ जब नोएडा से आगरा जा रही तेज रफ्तार अल्टो कार ट्रक में जा घुसी. इस कार में एक महिला समेत चार लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी दो घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि अल्टो कार में सवार कार 26 साल का चालक गौरव और 19 साल के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इन शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं मृतक युवक की 46 वर्षीय मां और भाई को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के विकासपुरी में तेज रफ्तार ने दो को मारी टक्कर, युवक की मौत

वहीं दूसरा हादसा रबूपुरा क्षेत्र के फलौदा कट के पास हुआ, जहां एक बाइक की पेट्रोल खत्म हो जाने की वजह से वह पैदल ही अपनी मां के साथ बाइक लेकर जा रहा था. उसी दौरान मारूति स्विफ्ट कार ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें महिला घायल हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. कार सवार मौके से फरार हो गया, पुलिस जिसकी तलाश में जुटी हुई है.

नई दिल्ली/नोएडा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए अलग-अलग सड़क हादसों में आज तीन लोगों को मौत हो गई और तीन लोग गंभी रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इनमें से पहला हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे पर उस समय हुआ जब नोएडा से आगरा जा रही तेज रफ्तार अल्टो कार ट्रक में जा घुसी. इस कार में एक महिला समेत चार लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी दो घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि अल्टो कार में सवार कार 26 साल का चालक गौरव और 19 साल के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इन शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं मृतक युवक की 46 वर्षीय मां और भाई को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के विकासपुरी में तेज रफ्तार ने दो को मारी टक्कर, युवक की मौत

वहीं दूसरा हादसा रबूपुरा क्षेत्र के फलौदा कट के पास हुआ, जहां एक बाइक की पेट्रोल खत्म हो जाने की वजह से वह पैदल ही अपनी मां के साथ बाइक लेकर जा रहा था. उसी दौरान मारूति स्विफ्ट कार ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें महिला घायल हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. कार सवार मौके से फरार हो गया, पुलिस जिसकी तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.