नई दिल्ली/नोएडा : सोमवार तीन जनवरी काे 12:30 बजे दिन में SATYA MICRO CAPITAL LTD कम्पनी के दो कलेक्शन एजेन्ट पिंकू व कार्तिक से बदमाशाें ने एक लाख रुपये, एक नोटपैड (मोबाइल) और कागजात आदि लूट (loot in noida) लिये थे. दाेनाें कर्मी जब धनुवास से दादरी लौट रह रहे थे तभी बाइपास फ्लाईओवर के पास एक काले रंग की बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था.
घटना की सूचना दादरी थाने (Dadri Police) काे दी गयी. मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. इसके लिए उच्चाधिकारियों ने दो टीमों का गठन किया. दाेनाें टीमों के प्रयास से पुलिस ने 24 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया. घटना को अंजाम देने के आराेप में दिपांशु राणा, राहुल और वंश उर्फ चीनू को थाना दादरी क्षेत्र के जारचा रोड पर स्थित सतेन्द्र शूटिंग रेंज के पास से गिरफ्तार किया (Noida robbery case exposed) गया.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने दो कुख्यात स्नैचर किया गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद
अभियुक्ताें के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, 70 हजार रुपये, तमंचा, पांच जिन्दा कारतूस, नोटपैड (मोबाइल) बरामद किये गये. अभियुक्तों के साथी विपुल शर्मा की तलाश की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि गुलावटी खुर्द का विपिन उर्फ विपुल उर्फ पिंटू ने अपने ही गांव के वंश उर्फ चीनू और दिपांशु तथा ग्राम धनुवास के राहुल के साथ मिलकर लूट की साजिश बनायी थी.
इसे भी पढ़ेंः उत्तम नगर मुठभेड़ पर उठ रहे सवाल, अदालत से मिली आरोपी को जमानत
तीन जनवरी को दोपहर 12ः30 बजे घटना को अंजाम दिया गया था. लूट के सामान का आज बंटवारा किया गया था. कैश के अलावा अन्य सामान, कागजात, बैग को जारचा के रास्ते में पड़ने वाली नहर में फेंकने के लिए राहुल, वंश एवं दिपांशु राणा को भेजा गया था. रास्ते में दादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. विपुल शर्मा की तलाश की जा रही है.