नई दिल्ली/नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस से पीड़ित एक और व्यक्ति की मौत हो गई. शहर में अब तक तीन लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है.
सोमवार देर रात मरीज की ग्रेटर नोएडा के शारदा मेडिकल कॉलेज में मौत हुई है. मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है. लगातार हो रही मौत पर से लोगों में दहशत का माहौल है.
टेक्निकल रिपोर्ट का इंतजार
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने बताया कि ऐसा एक प्रकरण संज्ञान में आया है. फिलहाल मामले की टेक्निकल रिपोर्ट का इंतजार है. जनपद स्तरीय डेथ ऑडिट कमेटी जांच करेगी और CMO को संबधित अस्पताल टेक्निकल रिपोर्ट के माध्यम से बताएगी.
बताया गया कि सोमवार देर शाम कोरोना वायरस संक्रमित की तबियत अचानक बिगड़ गई. डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया है. आनन-फानन में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया लेकिन बुजुर्ग ने देर रात दम तोड़ दिया.
संक्रमित मिले बुज़ुर्ग दम्पति
जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 19 के रहने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति को खुद एहसास हुआ कि वह कोरोना संक्रमित हैं. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया 5 मई को स्वास्थ्य बाद में बुजुर्ग दंपत्ति को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के क्वारंटीन सेंटर भेज दिया. इन दोनों की 8 मई को रिपोर्ट आई, जिसमें दोनों संक्रमित मिले हैं.