नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अरिहंत अंबर चौराहे के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका और उसकी जांच की तो कार चोरी की पाई गई. पुलिस ने जहां कार को अपने कब्जे में ले लिया, वहीं कार चालक को गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
चोरी की कार के साथ एक गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस द्वारा एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से चोरी की एक सेंट्रो कार बरामद हुई है. थाना बिसरख पुलिस द्वारा गिरफ्तार वाहन चोर उत्तर प्रदेश के थाना वजीरगंज जिला बदांयू का रहने वाला है. अभियुक्त को बिना नम्बर की सेंट्रो कार के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर धारा 414 का मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
आपराधिक इतिहास की जानकारी खंगाल रही पुलिस
चोरी की सेंट्रो कार के साथ गिरफ्तार आरोपी के संबंध में थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी शातिर किस्म का वाहन चोर हैं. इसके द्वारा अब तक कितनी गाड़ियों की चोरी की गई है, इसकी जानकारी की जा रही है. साथ ही जिले के अन्य थानों से इसके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी ली जा रही है.