नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अपराधियों पर हौंसले बढ़े हुए हैं. ताज़ा मामला नोएडा के सेक्टर-6 का है. सेक्टर 6 में स्थित एक फ़ैक्ट्री में 3 फ़्लोरो पर चल रही अलग-अलग कंपनी में चोरों ने सेंधमारी.
चोरों ने फ़ैक्ट्री का दरवाजा तोड़ कर 13 लैपटॉप 7 डेस्कटॉप और नकदी चोरी कर फरार हो गए. सुबह जब कंपनी के कर्मचारी काम पर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला.
CCTV में वारदात क़ैद
कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया तो उसमें चोरो की तस्वीरें क़ैद मिली. पुलिस के मुताबिक कंपनी के पीछे के दरवाजे को तोड़कर चोर कंपनी में दाखिल हुआ था.
कंपनी में रखे 13 लैपटॉप 7 डेस्कटॉप और पेटी कैश में रखे 68 हज़ार रुपए लेकर चलता बना. चोर ने इस कंपनी के अलावा इसी फैक्ट्री के दो अन्य फ्लोर से अलग-अलग कंपनियों से भी माल चुराया.
29 सालों की मेहनत बर्बाद
कंपनी के डायरेक्टर कहना है कि उनकी को कंपनी से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की चोरी हुई है. उनकी कंपनी कॉरपोरेट ऑफिस के इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करती है. चोर ने जो लैपटॉप चोरी की उसमें इंटीरियर के डिजाइन थे जो उनकी 29 सालों की मेहनत का नतीजा था.