नई दिल्ली/नोएडा : रक्षाबंधन पर अपने गांव गए एक निजी कंपनी के डीजीएम के घर पर चोरों ने धावा (Theft in Bank DGM House) बोल दिया है और घर में रखी करीब 15 लाख की ज्वेलरी और करीब एक लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए हैं. पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है.
दादरी थाना क्षेत्र के ज़्यू टू सेक्टर में रहने वाले रविंद्र कुमार एक कंपनी में डीजीएम के पद पर तैनात हैं. वो मूलरूप से हाथरस जिले के सादाबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह 13 तारीख को रक्षाबंधन के अवसर पर अपने परिवार सहित अपने गांव सादाबाद गए थे. वह 14 अगस्त को रात में करीब 9:30 बजे ग्रेटर नोएडा वापस लौटे. जब वह घर पहुंचे तो देखा कि मकान की खिड़की को खोलकर मकान के अंदर से अलमारी का लॉक तोड़ कर घर में रखी ज्वेलरी एवं कैश व उसके अलावा अन्य सामान अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर फरार हो गए.
खिड़की के रास्ते चोरों ने की चोरी
लोगों ने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो पता चला कि उनके यहां पर चोरी 14 अगस्त को करीब 2:30 बजे हुई है. अज्ञात चोरों के द्वारा खिड़की के रास्ते घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया और वहां से फरार हो गए हैं, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
15 लाख की ज्वेलरी और नगदी चोरी
पीड़ित ने बताया कि उनके घर से करीब 15 लाख रुपए की ज्वेलरी और करीब एक लाख रुपये की नकदी सहित घर के कई अन्य सामान चोरी हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुला कर भी मौके पर जांच पड़ताल कराई गई है.
एसओजी टीम चोरों की तलाश में जुटी
दादरी थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि घर में घुसकर चोरी की घटना का एक मामला सामने आया है. इस मामले में एसओजी टीम और दादरी पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा.