नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का कार्य पूरा करने का लक्ष्य 31 दिसंबर रखा गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इस एक्सप्रेसवे को चार चरणों में तैयार किया जा रहा है. इस मामले को लेकर गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि तय समयावधि पर काम पूरा करने की कोशिश जारी है.
![target to complete work of delhi meerut expressway by 31 december said ghaziabad dm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9287792_adfqe.jpg)
गाजियाबाद DM अजय शंकर पांडेय...
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय का कहना है कि 31 दिसंबर तक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के कार्य को पूरा होना है. ग्रेप (ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान) को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस का कार्य को पूरा करने की तिथि निर्धारित की गई थी. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का कार्य बहुत तेजी के साथ चल रहा है. निर्माण कार्य को तय समयावधि के भीतर पूरा करने का कार्य सुनिश्चित किए जाने का प्रयास जारी है.
दूसरे चरण का निर्माण समाप्ति की ओर
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस का कार्य चार चरणों में होना तय है. पहला चरण सराय काले खां से यूपी गेट तक है. पहले चरण का काम पूरा करके उद्घाटन किया जा चुका है. दूसरा चरण यूपी गेट से डासना तक का है. यूपी गेट से डासना के बीच 19.38 किमी में 16 लेन एक्सप्रेस-वे तैयार होना है. दूसरे चरण का काम तकरीबन 81% से अधिक पूरा किया जा चुका है. यूपी गेट से हिंडन तक की सड़क भी पूरी तरह से वाहनों के लिए खोल दी गई है.
![target to complete work of delhi meerut expressway by 31 december said ghaziabad dm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9287792_jqwdjqwj.jpg)
82 किलोमीटर लंबा है एक्सप्रेसवे
हिंडन से विजय नगर के बीच का हिस्सा भी अगले 15 दिनों में खुल जाएगा. उसके बाद एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज (प्रताप विहार) तक की सड़क भी वाहनों के लिए 25 से 30 दिन में खोल दी जाएगी. इसी चरण में लालकुआं लूप का काम भी 30 नवंबर तक पूरा करने की योजना है. चौथे चरण में डासना से मेरठ के बीच 31.77 किमी का ग्रीन फील्ड छह लेन एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है. इस पर 78 फीसदी काम पूरा करने का दावा किया जा रहा है. बाकी 22 फीसदी काम आने वाले 66 दिनों में पूरा करना है. एनएचएआई की प्रगति रिपोर्ट के मुताबिक चारों चरणों की कुल लंबाई 82 किलोमीटर है. इसकी कुल लागत करीब 78 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है.
![target to complete work of delhi meerut expressway by 31 december said ghaziabad dm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9287792_njdajd.jpg)
PM मोदी ने किया था उद्घाटन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मई 2018 को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन किया था. दिल्ली से मेरठ का सफर तय करने में तकरीबन 2 घंटे से अधिक का समय लग जाता है, लेकिन जल्द दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह सफर महज़ 40 से 45 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे शुरू होने से केवल दिल्ली और मेरठ ही नहीं, बल्कि गाजियाबाद और नोएडा के लोगों को भी काफी सहूलियत होगी.