नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 30 जिला अस्पताल में संत निरंकारी मिशन ने स्वच्छता अभियान का आयोजन किया. स्वच्छता अभियान के तहत जिला अस्पताल की सफाई सैकड़ों वालंटियर्स ने की है. देशभर में संत निरंकारी मिशन ने स्वच्छता अभियान चलाया है.
400 वॉलिंटियर्स ने की सफाई
संत निरंकारी मिशन के इंचार्ज एसएस सेठी ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह के जन्मदिन के मौके पर सफाई अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. देशभर के सभी अस्पतालों में आज सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
400 वॉलिंटियर्स नोएडा के सेक्टर 30 जिला अस्पताल में सफाई कर रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल के सभी फ्लोर, छत और गार्डन एरिया की सफाई की जा रही है.
इतने अस्पतालों की हो रही सफाई
संत निरंकारी मिशन की प्रवक्ता नजमा कटारिया ने बताया कि देशभर के 1,320 अस्पतालों में तीन लाख से ज्यादा वॉलिंटियर्स स्वच्छता मिशन के तहत अस्पतालों की सफाई कर रहे हैं.
बाबा हरदेव सिंह महाराज की जयंती के मौके पर सफाई अभियान और पौधारोपण किया जाता है. इस बार मिशन के तहत एक लाख से ज्यादा पौधारोपण किया जाएगा.
देशभर में चला स्वछता अभियान
स्वच्छता मिशन के तहत देशभर के 1,320 अस्पतालों में सफाई अभियान चलाया गया है. तकरीबन तीन लाख वॉलिंटियर्स देशभर में अस्पतालों की सफाई कर रहे हैं. स्वच्छता अभियान बाबा हरदेव सिंह महाराज की 66वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है.