नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने चोरी की गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें बेचने का कारोबार करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने पहले वाहन चोरी करने वाले शातिर चोर को फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी के साथ पकड़ा.
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 2 कार बरामद की. वहीं पूछताछ में उसने गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वाले के बारे में जानकारी दी गई. जिसे पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बरामद की है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के पास से फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, दो कार, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- विधायक अमानतुल्ला ने की यति नरसिंहानंद के खिलाफ शिकायत, मामला दर्ज
फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वाले गिरफ्तार
वाहन चोर की पहचान अमित कुमार और फर्जी नम्बर प्लेट बनाने वाले की पहचान रोहित के रूप में हुई है. जिसके कब्जे से 7 फर्जी हाई सिक्योरिटी वाहन नंबर प्लेट बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया ने लगवाया कोरोना टीका, बोले-महामारी का समाधान लॉकडाउन नहीं
एडिशनल डीसीपी का कहना
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इला मारण ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है. साथ ही इनके अज्ञान में और कितने लोग शामिल हैं. इसकी भी जानकारी की जा रही है दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 411/414/468/471 आईपीसी और धारा 3/25 ए एक्ट थाना सूरजपुर पर पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया.