नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया है. जिनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि इनके पास जो वाहन है वह चोरी के है, जिसमें मोटरसाइकिल और एक स्कूटी है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए काफी शातिर किस्म के चोर हैं. उनके द्वारा गाड़ियों को चोरी करके सस्ते दामों में लोगों को बेच दी जाती है या फिर इनके द्वारा अन्य घटनाओं को इन्हीं चोरी के वाहनों से अंजाम दिया जाता है.
चोरी के वाहन के साथ तीन गिरफ्तार
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा सुमित, अमर और राजकुमार को चोरी की एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी के साथ कस्बा चौकी के सामने से गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ धारा 414, 482 थाना सूरजपुर पर दर्ज किया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ जहां कार्रवाई की है, वहीं तीनों को न्यायालय भेज दिया गया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पकड़े गए तीनों वाहन चोरों के संबंध में सूरजपुर के थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी का कहना है कि तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं. इनके द्वारा अब तक कितनी चोरी की वारदातें की गई है इसकी अन्य थानों से जानकारी ली जा रही है. वहीं इन वाहनों के संबंध में भी जानकारी ली जा रही हैं और उन वाहन मालिक को भी बुलाया जा रहा है जिनकी यह गाड़ियां चोरी हुई थी.