नई दिल्ली/नोएडा: पिछले तीन दिनों से सुर्खियों में छाई नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में रविवार देर रात करीब एक दर्जन युवक सोसाइटी में जबरन घुस गए. बताया जा रहा है कि वे पीड़ित महिला के फ्लैट का पता पूछ रहे थे. इसके बाद सोसाइटी के लाेग इकट्ठे हो गए. श्रीकांत त्यागी के पक्ष में पहुंचे लोग जब सोसायटी वासियों को धमकाने लगे तो उनलाेगाें ने इनको घेर लिया. पुलिस काे इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आठ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. इस दौरान सोसायटी के लाेगाें ने हंगामा करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं.
रात के वक्त इतनी बड़ी संख्या में लोग सोसाइटी में घुस आने से हाउसिंग सोसाइटी में हंगामा मच गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान मारपीट और पथराव भी हुआ. ओमेक्स सोसाइटी में हुए बवाल के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकिता शर्मा ने बताया कि थाना फेस 2 क्षेत्र की सेक्टर 93 की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में कुछ लड़को के प्रवेश की सूचना मिली थी. पुलिस पांच छह लड़को को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मौके पर उच्चाधिकारीगण व थाना फेस 2 पुलिस बल मौजूद हैं. लाठी डंडे चलने या पथराव की सूचना पूर्णतः भ्रामक है.
श्रीकांत की पत्नी से पूछताछः
नोएडा के सेक्टर 93b स्थित ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ हुई कथित बदसलूकी (misbehavior with woman in omex society) के बाद आराेपी श्रीकांत त्यागी सोसाइटी से अचानक फरार (Shrikant Tyagi absconding) हो गया. श्रीकांत त्यागी पर दबाव बनाने और उसके ठिकानों के संबंध में जानकारी लेने के लिए पुलिस 24 घंटे तक श्रीकांत की पत्नी सहित चार लोगों को थाने में बैठाकर पूछताछ की थी. 24 घंटे बाद जहां पत्नी और अन्य लोगों को घर जाने की अनुमति दे दी गई, वहीं चालक को पुलिस हिरासत में रखा गया है.
रविवार काे थाना फेज टू पुलिस ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी के फ्लैट में चालक को लेकर जांच करने (Noida Police investigates Shrikant flat) पहुंची. काफी जद्दोजहद के बाद भी श्रीकांत की पत्नी ने जब दरवाजा नहीं खोला तो घर के अंदर थाने से तैनात महिला कांस्टेबल ने फ्लैट का गेट खोला. तब पुलिस अंदर गयी और पूछताछ की. नोएडा के थाना फेज टू थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर नीरज अपने लाव लश्कर के साथ ओमेक्स सोसायटी सेक्टर 93b श्रीकांत के चालक सुरेंद्र को साथ लेकर जांच करने पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ेंः ओमेक्स सोसाइटी के लोग कर रहे बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी की मांग
ओमेक्स सोसाइटी के डी ब्लॉक स्थित श्रीकांत त्यागी के घर में थाना फेस-2 से पूछताछ के बाद छोड़ी गई पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों की निगरानी करने के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा घर के अंदर तीन महिला कांस्टेबल काे तैनात किया गया है. जो परिवार के सदस्यों पर 24 घंटे निगरानी रख (Police surveillance on Shrikant tyagi flat) रही है. यहां तक कि किसी से मिलने और फोन पर बात करने पर भी पुलिसकर्मियों द्वारा निगरानी रखी जा रही है.
श्रीकांत त्यागी कैसे फरार हुआ किसी को भी जानकारी नहींः
श्रीकांत त्यागी ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी और गाली गलौज करके सोसाइटी के बाहर चला गया, पर पुलिस अब तक यह नहीं पता कर पाई कि श्रीकांत किस गाड़ी से सोसाइटी के बाहर निकला और फरार हो गया. जबकि श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर ही सोसाइटी के कैमरे लगे हुए हैं. सोसाइटी के गार्ड का कहना है कि सोसाइटी के सभी टावर के पास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, हर आने जाने वाले पर नजर रखी जाती है, पर श्रीकांत त्यागी किधर से निकला (Shrikant Tyagi absconding) इसकी जानकारी किसी काे नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः ओमेक्स सोसाइटी पहुंचे सांसद महेश शर्मा, पीड़िता से मिले, कहा- 48 घंटे में गिरफ्तार होगा आरोपी
पुलिस ने तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही श्रीकांत की तीन गाड़ियों को जब्त कर लिया, जबकि उसके पास पांच गाड़ियां हाेने की बात कही जा रही है.दाे गाड़ियां किसके पास है इस संबंध में भी पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है. पुलिस सूत्रों की मानें तो करीब 12 टीमें अलग-अलग स्तर पर लगाई गई हैं. सर्विलांस और इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, हापुर, मेरठ, बुलंदशहर के साथ ही कुछ अन्य राज्यों में भी नोएडा पुलिस दबिश दे रही है.