नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण में आज सुबह अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते ग्राउंड फ्लोर के कई डिपार्टमेंट में फैल गई. आग लगने की सूचना प्राधिकरण की ओर से फायर विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस आग में फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. जहां हजारों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हुई है. वहीं बताया जा रहा है दस्तावेज भी काफी जले हैं. इस मामले में जांच के बाद ही पता लगेगा कि आप किन कारणों से लगी है.
आग के कारणों की जांच
प्राधिकरण में आग लगने के संबंध में सीएफओ अरुण कुमार सिंह का कहना है कि आग किन कारणों से लगी है इसका पता अभी नहीं चल पाया है. पर प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि इस आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है.