नोएडा : कहते हैं कि किसी का सांवलापन और गोरापन होना उसके हाथ में नहीं होता है, बल्कि ऊपर वाले के हाथ में होता है. शायद बहुत कम ही ऐसे लोग होंगे जो अपने सांवले रंग को लेकर परेशान और तनाव में रहते होंगे. पर एक ऐसा मामला नोएडा में सामने आया है, जिसे सुनकर आपको भी आश्चर्य होगा. यहां एक छात्र को अपने सांवले रंग को लेकर इतनी आत्मग्लानि होती थी कि उसने मौत को ही गले लगा लिया. मामला नोएडा के सेक्टर 49 क्षेत्र के मॉर्डन महागुन सोसाइटी का है.
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-49 थाना क्षेत्र की महागुन मॉडर्न सोसाइटी में रहने वाले 17 वर्षीय छात्र संयम ने अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडाः दोहरे हत्याकांड का वांछित आरोपी गिरफ्तार
सांवले रंग के चलते की खुदकशी
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने पूछताछ में बताया कि छात्र सांवला होने के कारण मानसिक तनाव में था. वह अपने सांवले रंग को लेकर अक्सर परिवार के सदस्यों से शिकायत करता था. छात्र के माता-पिता अलग-अलग रहते हैं. इस एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है. अभी किसी ने किसी तरह की तहरीर नहीं दी है. फिर भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें : नोएडाः गाड़ियों में सवारी बैठाकर लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
नाबालिग छात्र के आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस जहां परिजनों के बयान के आधार पर आत्महत्या के पीछे सांवला रंग होना बताया जा रहा है, वहीं पुलिस मां-बाप के अलग-अलग रहने के साथ ही अन्य कई पहलुओं पर भी मामले की जांच करने में जुटी हुई है. वहीं मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट न मिलने से पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान कर मामले की जांच कर रही है.