नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर एक बार फिर जाम की स्थिति बनी हुई है. आवाजाही पर प्रतिबंध के तहत पुलिस की सख्ती जारी है और बिना पास के लोगों को आने-जाने की इजाजत नहीं है. जाम की स्थिति में सुप्रीम कोर्ट ने भी हस्तक्षेप किया लेकिन फिर भी जाम की स्थिति देखने को मिल रही है.
रविवार के दिन लोग घरों से बाहर निकले लेकिन बॉर्डर पर चेकिंग के चलते लोगों को वापस भेजने का सिलसिला जारी है. दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से नोएडा दिल्ली बॉर्डर बंद है. सिर्फ ई-पास, कोविड-19 से जुड़े लोगों को जाने की अनुमति है. रविवार को वाहन चालक डीएनडी पर फर्राटा भरने की उम्मीद से घरों से निकले लेकिन गौतमबुद्ध नगर पुलिस बेवजह सड़कों पर निकल रहे वाहनों को वापस लौटा रही है.
डीएनडी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. अति आवश्यक वस्तुएं, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ, ई-पास धारकों को नोएडा में एंट्री की अनुमति दी जा रही है.