ETV Bharat / city

नोएडा: कोरोना के गढ़ सेक्टर-8, 9 और हरौला पर प्रशासन की विशेष नजर - नोएडा कोरोना केस

जनपद में 40 हॉटस्पॉट एरिया घोषित किए गए हैं. इसमें प्रशासन सबसे ज्यादा सक्रियता और शक्ति सेक्टर 8, सेक्टर 9 और हरौला दिखा रहा है, क्योंकि यहां के लोग सड़कों पर कम निकल रहे पर झुग्गियों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं.

special check by Noida's administration on Corona Hotspot Sector-8,9 and Harula
नोएडा : कोरोना के गढ़ सेक्टर-8,9 और हरौला पर प्रशासन की विशेष नजर
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 8:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जिला में कोविड-19 के सबसे ज्यादा नोएडा के सेक्टर-8, 9 और हरौला क्षेत्र से हैं. यहां अब तक 16 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इस क्षेत्र से अब तक 500 से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा चुका है. इसमेंं करीब 50 प्रतिशत लोगों को जांच के बाद घर भेज दिया गया है.

नोएडा कोरोना हॉटस्पॉट

वहीं 50 प्रतिशत लोग अभी क्वारंटाइन सेंटर में ही हैं. इनकी रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि वह पॉजिटिव हैं या नेगेटिव. कोरोना हॉटस्पॉट एरिया पर प्रशासन भी विशेष रूप से अपनी निगाह बनाए हुए है. जिला में देखा जाए तो अब तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है.

प्रशासन की विशेष नजर

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की विशेष नजर नोएडा के सेक्टर 8, 9 और हरौला पर है. प्रशासन प्रतिदिन यहां से दो दर्जन से ज्यादा लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से क्वारंटाइन सेंटर ले जाकर जांच करने का काम कर रहा है. कोविड-19 महामारी की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन हर वह मुमकिन कोशिश कर रहा हैं. जिससे इस वायरस को बढ़ने से रोका जा सके.

हॉटस्पॉट एरिया का हाल

जनपद में 40 हॉटस्पॉट एरिया घोषित किए गए हैं. इसमें प्रशासन सबसे ज्यादा सक्रियता और शक्ति सेक्टर 8, सेक्टर 9 और हरौला दिखा रहा है, क्योंकि यहां के लोग सड़कों पर कम निकल रहे पर झुग्गियों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसके चलते प्रशासन प्रतिदिन पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने में लगा हुआ है. वैसे देखा जाए तो सेक्टर 8 से प्रतिदिन कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह कमर कसे हुए है.

क्या कह रहे झुग्गी के प्रधान

सेक्टर-8 की झुग्गी के प्रधान छोटे लाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन आ रही और यहां से दर्जनों की संख्या में लोगों को ले जाकर क्वारंटाइन सेंटर में सैंपल लिए जा रहे हैं, पर देखा गया है कि सैंपल लेने के बाद लोगों को वापस झुग्गियों में छोड़ दिया जा रहा है और कुछ ही दिन पूर्व जब रिपोर्ट आ रही है. तब उनकी जांच पॉजिटिव निकल रही है. प्रशासन अगर जब तक रिपोर्ट नहीं आ रही, तब तक उन्हें वापस ना भेजें तो शायद कोरोना वायरस से बढ़ रहे मरीजों की संख्या में कमी आएगी. अब देखना होगा कि प्रशासन इस महत्वपूर्ण बात को कब अमल में लाता है.

नई दिल्ली/नोएडा: जिला में कोविड-19 के सबसे ज्यादा नोएडा के सेक्टर-8, 9 और हरौला क्षेत्र से हैं. यहां अब तक 16 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इस क्षेत्र से अब तक 500 से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा चुका है. इसमेंं करीब 50 प्रतिशत लोगों को जांच के बाद घर भेज दिया गया है.

नोएडा कोरोना हॉटस्पॉट

वहीं 50 प्रतिशत लोग अभी क्वारंटाइन सेंटर में ही हैं. इनकी रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि वह पॉजिटिव हैं या नेगेटिव. कोरोना हॉटस्पॉट एरिया पर प्रशासन भी विशेष रूप से अपनी निगाह बनाए हुए है. जिला में देखा जाए तो अब तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है.

प्रशासन की विशेष नजर

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की विशेष नजर नोएडा के सेक्टर 8, 9 और हरौला पर है. प्रशासन प्रतिदिन यहां से दो दर्जन से ज्यादा लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से क्वारंटाइन सेंटर ले जाकर जांच करने का काम कर रहा है. कोविड-19 महामारी की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन हर वह मुमकिन कोशिश कर रहा हैं. जिससे इस वायरस को बढ़ने से रोका जा सके.

हॉटस्पॉट एरिया का हाल

जनपद में 40 हॉटस्पॉट एरिया घोषित किए गए हैं. इसमें प्रशासन सबसे ज्यादा सक्रियता और शक्ति सेक्टर 8, सेक्टर 9 और हरौला दिखा रहा है, क्योंकि यहां के लोग सड़कों पर कम निकल रहे पर झुग्गियों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसके चलते प्रशासन प्रतिदिन पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने में लगा हुआ है. वैसे देखा जाए तो सेक्टर 8 से प्रतिदिन कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह कमर कसे हुए है.

क्या कह रहे झुग्गी के प्रधान

सेक्टर-8 की झुग्गी के प्रधान छोटे लाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन आ रही और यहां से दर्जनों की संख्या में लोगों को ले जाकर क्वारंटाइन सेंटर में सैंपल लिए जा रहे हैं, पर देखा गया है कि सैंपल लेने के बाद लोगों को वापस झुग्गियों में छोड़ दिया जा रहा है और कुछ ही दिन पूर्व जब रिपोर्ट आ रही है. तब उनकी जांच पॉजिटिव निकल रही है. प्रशासन अगर जब तक रिपोर्ट नहीं आ रही, तब तक उन्हें वापस ना भेजें तो शायद कोरोना वायरस से बढ़ रहे मरीजों की संख्या में कमी आएगी. अब देखना होगा कि प्रशासन इस महत्वपूर्ण बात को कब अमल में लाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.