नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर 29 मीडिया क्लब में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. समाजवादी प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष और रायबरेली से विधायक मनोज पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मौजूदा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए और महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचार पर सरकार को घेरा. कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने गौतमबुद्ध नगर समाजवादी प्रबुद्ध सभा के नए अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा को मनोनीत किया है.
मनोज पांडेय ने सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष और रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. कानून व्यवस्था ठप है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसे हालात कभी नहीं रहे. महिलाएं के साथ छेड़छाड़, रेप की घटनाएं बढ़ रही है. लूट, बैंक लूट की घटनाओं में भी बढ़ गई है. कोविड काल में किसान और नौजवान बेरोजगारी, भूखमरी की कगार पर हैं.
'हाथरस में अधिकारियों पर हो कार्रवाई'
समाजवादी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता मनोज पांडेय ने हाथरस मामले पर बोले कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की मांग करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने बिना परिवार के अनुमति के पीड़ित बच्ची का बिना रीति-रिवाज के दाह संस्कार कर दिया.
'नदारत रहे जिले के बड़े नेता'
समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री मनोज पांडेय की प्रेस कॉन्फ्रेंस से गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव, नगर अध्यक्ष दीपक विज और ग्रामीण अध्यक्ष रेशपाल अवाना नदारद दिखे. ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी में अंदरूनी तौर पर मनमुटाव है.