नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान आज छात्रा सुदीक्षा भाटी के परिजनों से मिलने पहुंचे. अतुल प्रधान ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और सरकार द्वारा सहायता प्रदान करने की भी मांग की. साथ ही आरोपी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही.
उन्होंने बताया कि माननीय अखिलेश यादव ने कहा है कि सपा सरकार आने पर सुदीक्षा भाटी के परिजनों को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपया व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाई जाएगी
सुदीक्षा भाटी के परिवार के साथ
अतुल प्रधान ने सुदीक्षा भाटी के परिवार से कहा कि वह हमेशा परिवार के साथ खड़े हैं उनको इंसाफ दिलाया जाएगा. उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और दोषियों के खिलाफ इस पूरे मामले पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक समाजवादी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है
गौरतलब है कि बीबीए की छात्रा सुदीक्षा भाटी की जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. सुदीक्षा के परिजन का आरोप है कि जब वह अपने मामा के घर जा रही थी तब कुछ अज्ञात लोगों ने उससे छेड़खानी की कोशिश की और उसका पीछा किया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.