नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र में रविवार को एक पुत्र द्वारा बदमाशों के माध्यम से अपने पिता को ही गोली मरवाने का काम किया गया. बदमाशों की गोली से पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. जेवर क्षेत्र के श्याम सिंह निर्मल (62 साल) को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचे गए और मामले की जांच में जुट गए. बताया जा रहा है कि गोली मारने वाले बदमाश बाइक पर सवार थे.
मौके पर डीसीपी ग्रेटर नोएड , एडीसीपी ग्रेटर नोएडा व अन्य अधिकारी पुलिस के मौजूद हैं. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, घायल श्याम सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय (Additional DCP Greater Noida Vishal Pandey) ने बताया कि पूछताछ में प्रथम दृष्टया पिता-पुत्र का विवाद था, जिसमें आरोप है कि इनके बेटे ने ही गोली चलवाई है. अन्य सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप