नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक दामाद को अपने ससुराल वालों से अपने ही दिए हुए पैसे वापस मांगना महंगा पड़ गया. उधार दिए हुए पैसे मांगने पर ससुराल वालों ने उसे, उसके पिता और उसके रिश्तेदारों की पिटाई की. इसमें 4 लोग घायल हो गए.
10 साल पहले की थी लव मैरिज
इरशाद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इरशाद ने बताया कि उसने अपने पड़ोस में रहने वाले बुद्धू की लड़की से 10 साल पहले लव मैरिज की थी.
उसके कुछ दिन बाद इरशाद के बड़े साले की शादी में इरशाद के ससुरालवालों ने पैसों की डिमांड कर दी. जिसके बाद इरशाद ने दूसरों से उधार लेकर 70 हजार रुपये ससुराल वालो को दे दिए.
इरशाद ने लगभग 3 साल बाद अपने पैसों की मांग की. ससुराल वालो ने उसके पैसे लौटने के बजाय उसके साथ मारपीट की. जिसमें इरशाद उसके पिता हबीब, बहनोई गुलजार और इकराम को चोट आई है. इरशाद ने अपने सुसरवालों के खिलाफ दादरी पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.