ETV Bharat / city

दामाद ने अपने दिए हुए पैसे मांगे तो ससुराल वालों ने जमकर पीटा - noida

एक दामाद अपने ही दिए हुए पैसे वापस मांगने पर ससुराल वालों ने उसे, उसके पिता और उसके रिश्तेदारों की पिटाई कर दी.

ससुराल वालों ने जमकर पीटा
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 11:55 AM IST

Updated : Apr 16, 2019, 12:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक दामाद को अपने ससुराल वालों से अपने ही दिए हुए पैसे वापस मांगना महंगा पड़ गया. उधार दिए हुए पैसे मांगने पर ससुराल वालों ने उसे, उसके पिता और उसके रिश्तेदारों की पिटाई की. इसमें 4 लोग घायल हो गए.

10 साल पहले की थी लव मैरिज
इरशाद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इरशाद ने बताया कि उसने अपने पड़ोस में रहने वाले बुद्धू की लड़की से 10 साल पहले लव मैरिज की थी.

उसके कुछ दिन बाद इरशाद के बड़े साले की शादी में इरशाद के ससुरालवालों ने पैसों की डिमांड कर दी. जिसके बाद इरशाद ने दूसरों से उधार लेकर 70 हजार रुपये ससुराल वालो को दे दिए.

ससुराल वालों ने जमकर पीटा

इरशाद ने लगभग 3 साल बाद अपने पैसों की मांग की. ससुराल वालो ने उसके पैसे लौटने के बजाय उसके साथ मारपीट की. जिसमें इरशाद उसके पिता हबीब, बहनोई गुलजार और इकराम को चोट आई है. इरशाद ने अपने सुसरवालों के खिलाफ दादरी पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक दामाद को अपने ससुराल वालों से अपने ही दिए हुए पैसे वापस मांगना महंगा पड़ गया. उधार दिए हुए पैसे मांगने पर ससुराल वालों ने उसे, उसके पिता और उसके रिश्तेदारों की पिटाई की. इसमें 4 लोग घायल हो गए.

10 साल पहले की थी लव मैरिज
इरशाद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इरशाद ने बताया कि उसने अपने पड़ोस में रहने वाले बुद्धू की लड़की से 10 साल पहले लव मैरिज की थी.

उसके कुछ दिन बाद इरशाद के बड़े साले की शादी में इरशाद के ससुरालवालों ने पैसों की डिमांड कर दी. जिसके बाद इरशाद ने दूसरों से उधार लेकर 70 हजार रुपये ससुराल वालो को दे दिए.

ससुराल वालों ने जमकर पीटा

इरशाद ने लगभग 3 साल बाद अपने पैसों की मांग की. ससुराल वालो ने उसके पैसे लौटने के बजाय उसके साथ मारपीट की. जिसमें इरशाद उसके पिता हबीब, बहनोई गुलजार और इकराम को चोट आई है. इरशाद ने अपने सुसरवालों के खिलाफ दादरी पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.


एक दामाद को उधार के दिये पैसे मांगना महंगा पडा ससुरालियों जमकर पीटा

 

G.Noida- ग्रेटर नोएडा में दामाद को अपने ससुरालियों से अपने उधार के पैसे मांगना भारी पड़ गया। ससुरालियों ने दामाद के घर में घुसकर दामाद और उसके पिता और रिश्तेदारों को जमकर पीटा जिसमें दामाद  समेत 4 लोग घायल हो गए। दामाद ने अपने ससुरालियों के खिलाफ थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 दादरी कोतवाली में अपने पीठ पर पड़े चोट के निशान दिखा रहे शख्स का नाम इरशाद है। इरशाद ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई है की उसने अपने पड़ोस में रहने वाले बुद्धू की लड़की से 10 साल पहले लव मैरिज की थी। उसके कुछ दिन बाद इरशाद के बड़े साले की शादी हुई शादी में इरशाद के ससुरालियों ने अपने दामाद से उधार पैसों के लिए डिमांड कर दी। इरशाद ने अपने और अपने मिलने वालों से उधार लेकर 70 हजार रुपये ससुराल वालो को  दे दिए। अब इरशाद ने लगभग 3 साल बाद अपने पैसों का तगादा किया, ससुराल वालो ने उसके पैसे लौटने के बजाय उसके साथ मारपीट की और इस दौरान इरशाद के घर मे आये रिश्तेदारों के साथ भी मारपीट की, जिसमें इरशाद उसके पिता हबीब, बहनोई गुलजार और  इकराम को चोट आई है। इरशाद ने अपने सुसर साले और अज्ञात लोगों के खिलाफ दादरी पुलिस से शिकायत की है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाइट-इरशाद पीड़ित




Last Updated : Apr 16, 2019, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.