नई दिल्ली/नोएडा: झुग्गी झोपड़ी एरिया में अवैध रूप से गैर प्रांत की शराब लाकर बेचने का कारोबार करने वाले एक शराब तस्कर को नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 के पास से गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने शराब की बोतलें बरामद की हैं. आरोपी मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है.
पकड़ा गया आरोपी अवैध रूप से शराब कार में रख कर ले आता है और फिर उसे बेचने का काम करता है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है.
मामले में थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का शराब तस्कर है. इसके द्वारा शराब को बोरियों में रखकर कार में छिपाकर लाया जाता है और फिर इसे बेचने का काम किया जाता है. इसके अपराधिक इतिहास और शराब बेचने के अड्डे की जानकारी की जा रही है.