ETV Bharat / city

नोएडा के सेक्टर 26 के खाली प्लाट में मिला कंकाल

नोएडा के कोतवाली 20 पुलिस को कारपेट के व्यापारी असगर अली अंसारी ने सूचित किया है कि उनका नोएडा सेक्टर-26 में अर्द्ध - निर्माणाधीन मकान नंबर-डी 76 में वहां एक कमरे में मानव कंकाल पड़ा हुआ है. कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने कंकाल की जांच के लिए भेज दिया है.

Skeleton found in plot of Sector 26 Noida
खाली प्लाट में मिला कंकाल
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 2:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 26 में जब एक मानव कंकाल की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने मानव कंकाल को कब्जे में लिया और जांच के लिये भेज दिया.
ये भी पढ़ें:-मंडी से BJP सांसद राम स्वरूप की संदिग्ध मौत, खुदकुशी की आशंका

ये भी पढ़ें:-आदर्श नगर हत्याकांड : पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

निर्माणाधीन मकान में मानव कंकाल

नोएडा के थाना 20 क्षेत्र स्थित सेक्टर 26 में एक कारोबारी के अर्द्ध-निर्माणाधीन मकान में मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है. यह पता नहीं चल पाया है कि मानव कंकाल स्त्री का है या पुरुष का. सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने कंकाल को कब्जे में लेकर डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

खाली प्लॉट में मिला मानव कंकाल

नोएडा के कोतवाली 20 पुलिस को कारपेट के व्यापारी असगर अली अंसारी ने सूचित किया है कि उनका नोएडा सेक्टर-26 में अर्ध-निर्माणाधीन मकान नंबर-डी 76 में वहां एक कमरे में मानव कंकाल पड़ा हुआ है. कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने कंकाल की जांच के लिए भेज दिया है.

केयर टेकर ने मकान में देखा नर कंकाल

प्रांरभिक जांच से पता चला है कि भदोही निवासी असगर अली अंसारी कारपेट के व्यापारी हैं. उनका नोएडा सेक्टर-26 में मकान नंबर-डी 76 है. इसकी चारों तरफ से बाउंड्री करने के बाद एक कमरा बना हुआ है. कारोबारी ने मंगलवार दोपहर को केयर टेकर युवक को मकान में देखभाल के लिए भेजा था. जैसे ही वह गेट खोल कर अंदर घुसे तो यहां पर कबाड़ के बीच एक मानव कंकाल पड़ा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया.

सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही पुलिस

एडिसनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मौके पर पंहुची पुलिस टीम व फॉरेंसिक टीम ने मानव कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उस मकान से एविडेन्स कलेक्ट किये गये हैं. साथ ही आस-पास की एरिया से भी जानकारी जुटाई जा रही है. कंकाल का डीएनए जांच के लिये भेज दिया गया हैं. इसके अलावा पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का मानना है कि कंकाल काफी पुराना है. प्लॉट मालिक लॉक डॉउन से पहले घर चले गए थे. इसके बाद वह यहां पर नहीं आए. पुलिस ने उन्हें घटना के बारे में जानकारी दे दी है. पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए नोएडा बुलाया है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 26 में जब एक मानव कंकाल की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने मानव कंकाल को कब्जे में लिया और जांच के लिये भेज दिया.
ये भी पढ़ें:-मंडी से BJP सांसद राम स्वरूप की संदिग्ध मौत, खुदकुशी की आशंका

ये भी पढ़ें:-आदर्श नगर हत्याकांड : पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

निर्माणाधीन मकान में मानव कंकाल

नोएडा के थाना 20 क्षेत्र स्थित सेक्टर 26 में एक कारोबारी के अर्द्ध-निर्माणाधीन मकान में मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है. यह पता नहीं चल पाया है कि मानव कंकाल स्त्री का है या पुरुष का. सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने कंकाल को कब्जे में लेकर डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

खाली प्लॉट में मिला मानव कंकाल

नोएडा के कोतवाली 20 पुलिस को कारपेट के व्यापारी असगर अली अंसारी ने सूचित किया है कि उनका नोएडा सेक्टर-26 में अर्ध-निर्माणाधीन मकान नंबर-डी 76 में वहां एक कमरे में मानव कंकाल पड़ा हुआ है. कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने कंकाल की जांच के लिए भेज दिया है.

केयर टेकर ने मकान में देखा नर कंकाल

प्रांरभिक जांच से पता चला है कि भदोही निवासी असगर अली अंसारी कारपेट के व्यापारी हैं. उनका नोएडा सेक्टर-26 में मकान नंबर-डी 76 है. इसकी चारों तरफ से बाउंड्री करने के बाद एक कमरा बना हुआ है. कारोबारी ने मंगलवार दोपहर को केयर टेकर युवक को मकान में देखभाल के लिए भेजा था. जैसे ही वह गेट खोल कर अंदर घुसे तो यहां पर कबाड़ के बीच एक मानव कंकाल पड़ा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया.

सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही पुलिस

एडिसनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मौके पर पंहुची पुलिस टीम व फॉरेंसिक टीम ने मानव कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उस मकान से एविडेन्स कलेक्ट किये गये हैं. साथ ही आस-पास की एरिया से भी जानकारी जुटाई जा रही है. कंकाल का डीएनए जांच के लिये भेज दिया गया हैं. इसके अलावा पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का मानना है कि कंकाल काफी पुराना है. प्लॉट मालिक लॉक डॉउन से पहले घर चले गए थे. इसके बाद वह यहां पर नहीं आए. पुलिस ने उन्हें घटना के बारे में जानकारी दे दी है. पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए नोएडा बुलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.