नई दिल्ली/नोएडा: बादलपुर थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपनी बहन के दोस्त की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. हत्या की पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया.
बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज था आरोपी
दरअसल, मृतक दीपक आरोपी विपिन की बहन से बात करता था. जिसकी भनक विपिन को लग गई. इससे नाराज होकर उसने दीपक को जान से मारने की ठान ली और घटना को अंजाम देने की फिराक मे लग गया. इसी बीच एक दिन जीटी रोड स्थित ओम रेस्टोरेंट के पास दीपक उर्फ चांद घूम रहा था.
आरोपी विपिन ने उसी दौरान दीपक को दबोच लिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे दीपक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया. शोर सुनकर मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए, जिन्होंने घायल के परिजन एवं पुलिस को सूचना दी. गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
बिंदापुर: स्कूटी ओवरटेक करने पर हत्या, 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
सीसीटीवी से मिली मदद
वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं सीसीटीवी कैमरे की मदद से विपिन को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी घटना के वक्त मौके से बाइक पर सवार होकर फरार हो गया था और उसकी तलाश की जा रही थी. पहचान करने और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी काफी मददगार साबित कोई है.