नई दिल्ली/नोएडा: पिछले 25 दिनों से चिल्ला बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन और क्रमिक भूख हड़ताल करने वाले किसानों के समर्थन में लुधियाना से सिख समुदाय के लोग आए और अपना समर्थन दिया. साथ ही सिख समुदाय के लोगों ने सुखी लकड़ी, गर्म कपड़े और आवश्यक दवाइयां भी बांटी. साथ ही बीमार किसानों की थेरेपी कर उन्हें दवाइयां भी दी गई.
चिल्ला बॉर्डर पर सिख समुदाय के लोगों ने कहा कि किसानों के धरने को कहीं से भी कमजोर नहीं होने दिया जाएगा. किसानों को जिस भी चीज की जरूरत होगी उसे पर्याप्त मात्रा में इन लोगों के बीच दिया जाएगा और धरने को किसी कमी के चलते प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा.
ये भी पढे़:-चिल्ला बॉर्डर: ठंड से बचने के लिए किसानों ने लगाए गए ईंधन गीजर टेंट
किसानों के समर्थन में आई दोनों डॉक्टरों ने क्या बताया
किसानो का समर्थन करने लुधियाना से आई दोनों डॉक्टरों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वह इससे पूर्व गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों के पास गए थे, जहां सप्ताह भर उनका निशुल्क इलाज, गर्म कपड़े सहित अन्य सामान देने का काम किया. इसके साथ ही चिल्ला बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में आए हैं. आने वाले समय में जहां-जहां पर भी किसान कृषि बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके समर्थन में जाकर उन्हें आर्थिक और अन्य सामान से मदद करेंगे. साथ ही वह स्वस्थ रहें इसके लिए उनके हेल्थ को भी चेक करने का काम किया जाएगा.