ETV Bharat / city

श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, कहा- मुझे अपनी गलती का है पछतावा

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 9:23 PM IST

करीब पांच दिन से चोर-पुलिस खेल रहा गालीबाज त्यागी अब कानून की गिरफ्त में हैं. गिरफ्तारी के बाद श्रीकांत त्यागी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उसे मेरठ से दबोच लिया गया है. मंगलवार को नोएडा पुलिस कमिश्वर (Noida Police Commissioner) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके बारे कई अहम जानकारियां दीं.

गालीबाज त्यागी अब कानून की गिरफ्त में
गालीबाज त्यागी अब कानून की गिरफ्त में

नई दिल्ली/नोएडा: महिला से बदसलूकी के मामले गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी (BJP Leader Shrikant Tyagi) को 3 लोगों के साथ मंगलवार को नोएडा एसटीएफ और सिविल पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद श्रीकांत त्यागी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.


इससे पहले नोएडा पुलिस कमिश्वर ने बताया कि घटना वाले दिन हमारी टीम को एक वीडियो की जानकारी मिली थी जिसका त्वरित संज्ञान लिया गया. हमारी टीम ने संबंधित एसएचओ को उस वीडियो की जानकारी दी और उस परिवार से संपर्क करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. आरोपी श्रीकांत त्यागी बहुत शातिर तरीके से खुद को बचाने में लगा था. हमारी टीमों ने सतर्कता के साथ उसे आज मेरठ से गिरफ्तार कर लिया. विवाद की जड़ वो जमीन थी जिस पर पेड़ लगाने को लेकर आरोपी ने महिला के साथ अभद्रता की थी.

गालीबाज त्यागी अब कानून की गिरफ्त में

पुलिस आयुक्त ने कहा कि घटना के बाद आरोपी ने सबसे पहले एयरपोर्ट की तरफ जाने की कोशिश की थी लेकिन घटना का वीडियो काफी वायरल हो चुका था। जिस वजह से आरोपी मेरठ पहुंचा और अगले दिन यानी कि शनिवार को हरिद्वार पहुंचा. वहां से रविवार को वापस यूपी की सीमा में प्रवेश किया। रविवार शाम को मेरठ, मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में इसकी सक्रियता देखी गई. इस दौरान इसने न केवल खुद को छुपाया बल्कि लगातार स्थान बदलता रहा। पुलिस को चकमा देने के लिए शातिर वाहन भी बदलता रहा.

पुलिस आयुक्त ने कहा कि अभी तक पांच गाड़ियां बरामद हुई हैं. इसमें दो फॉर्च्यूनर, दो सफारी और एक होंडा सिविक है. कुछ गाड़ियां इसके और कुछ इसकी पत्नी के नाम पर हैं. इसको गाजियाबाद से मिले गनर मामले की भी जांच की जा रही है. पुलिस आयुक्त ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि महिला के साथ की गई अभद्रता के लिए वह खेद जताता है। उससे आवेश में गलती हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: महिला से बदसलूकी के मामले गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी (BJP Leader Shrikant Tyagi) को 3 लोगों के साथ मंगलवार को नोएडा एसटीएफ और सिविल पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद श्रीकांत त्यागी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.


इससे पहले नोएडा पुलिस कमिश्वर ने बताया कि घटना वाले दिन हमारी टीम को एक वीडियो की जानकारी मिली थी जिसका त्वरित संज्ञान लिया गया. हमारी टीम ने संबंधित एसएचओ को उस वीडियो की जानकारी दी और उस परिवार से संपर्क करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. आरोपी श्रीकांत त्यागी बहुत शातिर तरीके से खुद को बचाने में लगा था. हमारी टीमों ने सतर्कता के साथ उसे आज मेरठ से गिरफ्तार कर लिया. विवाद की जड़ वो जमीन थी जिस पर पेड़ लगाने को लेकर आरोपी ने महिला के साथ अभद्रता की थी.

गालीबाज त्यागी अब कानून की गिरफ्त में

पुलिस आयुक्त ने कहा कि घटना के बाद आरोपी ने सबसे पहले एयरपोर्ट की तरफ जाने की कोशिश की थी लेकिन घटना का वीडियो काफी वायरल हो चुका था। जिस वजह से आरोपी मेरठ पहुंचा और अगले दिन यानी कि शनिवार को हरिद्वार पहुंचा. वहां से रविवार को वापस यूपी की सीमा में प्रवेश किया। रविवार शाम को मेरठ, मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में इसकी सक्रियता देखी गई. इस दौरान इसने न केवल खुद को छुपाया बल्कि लगातार स्थान बदलता रहा। पुलिस को चकमा देने के लिए शातिर वाहन भी बदलता रहा.

पुलिस आयुक्त ने कहा कि अभी तक पांच गाड़ियां बरामद हुई हैं. इसमें दो फॉर्च्यूनर, दो सफारी और एक होंडा सिविक है. कुछ गाड़ियां इसके और कुछ इसकी पत्नी के नाम पर हैं. इसको गाजियाबाद से मिले गनर मामले की भी जांच की जा रही है. पुलिस आयुक्त ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि महिला के साथ की गई अभद्रता के लिए वह खेद जताता है। उससे आवेश में गलती हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.