नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा सेक्टर-93बी ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी करने वाले भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की गैंगस्टर एक्ट में जमानत याचिका पर अब दो सितंबर को सुनवाई होगी. अदालत ने पुलिस को दो दिन में इससे जुडे़ सभी पेपर कोर्ट में पेश करने को कहा है. वहीं, पुलिस की तरफ से पांच दिन का समय मांगा गया था.
जिला न्यायालय में बुधवार को भाजपा नेता श्रीकांत की गैंगस्टर एक्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. जनपद दिवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील भाटी ने बताया कि बुधवार को कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान पुलिस की तरफ से सभी पेपर कोर्ट में जमा करने के लिए पांच दिन का समया मांगा था. कोर्ट ने पुलिस को दो दिन का ही समय दिया है. उन्होंने बताया कि त्यागी पर नोएडा के थाना फेस 2 में दर्ज अन्य तीन मामलों में पहले की जमानत हो चुकी है. गैंगस्टर एक्ट के मामले में 2 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें : श्रीकांत त्यागी को मिली जमानत, मगर अभी जेल में ही कटेगी रातें, जानें क्यों
नोएडा में पांच अगस्त को ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक महिला से अभद्रता करने के मामले में सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने श्रीकांत के खिलाफ मामला दर्ज किया. श्रीकांत फरार हो गया और पुलिस उसकी तलास करती रही. नोएडा पुलिस ने त्यागी को 9 अगस्त सुबह मेरठ से तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद सूरजपुर कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. श्रीकांत अभी भी जेल में ही है. जबकि, उसके मामले में अन्य सभी आरोपियों को जमानत मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें : श्रीकांत त्यागी मामले में वायरल पत्र पर विधायक नंद किशोर की सफाई, महेश शर्मा से ताल्लुक नहीं