नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: लॉकडाउन को लेकर मार्च महीने से जेवर कस्बे का बाजार बंद है. वहीं अब जब सभी जगह बाजार खुल रहे हैं फिर भी यहां दुकानें नहीं खोली जा रही हैं. इससे नाराज होकर आज व्यापारियों ने तहसील में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया.
पूरे दिन चले इस धरना प्रदर्शन में व्यापारियों ने प्रशासन के सामने अपनी-अपनी राय रखी. व्यापारियों का कहना है कि जब से पूरे भारत में लॉकडाउन लगा था तब से जेवर कस्बे का बाजार अभी तक बंद चल रहा है, जिससे उनके घर में खाने पीने और परिवार को पालने की समस्या खड़ी हो चुकी है.
सुबह 7 से 10 तक बाजार खोलने के आदेश
बता दें कि जेवर कस्बे के आजाद चौक के पास बैठे धरने पर व्यापारियों से मिलने के लिए तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी व्यापारियों से वार्ता कर उनकी मांगों को सुना. इसके बाद उच्च अधिकारियों से चर्चा करने के उपरांत जेवर तहसीलदार ने सभी व्यापारियों को सुबह 7 से 10 बजे तक दुकानें खोलने का निर्देश जारी किया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का हिदायत भी दी है.