नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: अगर आप दुकानदार हैं तो पैसे के लिए ग्राहक से लड़ाई कभी मत करिएगा, अगर आपने लड़ाई किया तो हो सकता है वह लड़ाई आपके लिए जानलेवा साबित हो जाए. जी हां क्योंकि ऐसा ही एक मामला सामने आया है ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के घरबरा गांव से. जहां तीन सौ रुपये के लेनदेन के विवाद में दो सगे भाइयों ने एक दुकानदार के ऊपर कार चढ़ा दी. जिसमें दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया. दुकानदार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों ने थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पंजीकृत धाना 302/34 आईपीसी के अंदर्गत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नामजद अभियुक्त नकुल पुत्र जगवीर सिंह भाटी निवासी ग्राम घरबरा को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर बरामद किया है. वहीं नकुल का भाई और दूसरा आरोपी अरुण अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत, कई घायल
वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने कहा कि छह दिसंबर को मोबाइल रिचार्ज की दुकान करने वाले नितिन शर्मा का टिकट रिजर्वेशन के लिए गए पैसों को लेकर गांव के ही नकुल व अरुण से विवाद हो गया था. जिस कारण नकुल व अरुण ने जान से मारने की नियत से नितिन के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी. जिसमें घायल को यथार्थ अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान नितिन की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी नकुल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अरुण अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप