नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: देश मे फैली वैश्विक महामारी कोरोना में अपनी आय से सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख अंतरराष्ट्रीय काउंटी शूटिंग खिलाड़ी शिवम ठाकुर ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए थे. युवा खिलाड़ी ने अगले 3 सालो तक होने वाली आय का 60 प्रतिशत हिस्सा देश सेवा में समर्पित करने का लिया निर्णय लिया है.
ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव में रहने वाले शिवम ठाकुर ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से ग्रसित लोगों की मदद के लिए अपनी जीती हुई राशि और अपने सारे मेडल और स्पॉन्सर्स की फीस देश की सहायता के लिए दान में दे दी.
उन्होंने सभी युवा खिलाड़ियों से भी अपील की है कि सभी मिलकर इस कठिन समय में देशवासियों के साथ खड़े होकर उनका साथ दें. उन्होंने बताया कि इस देश ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, अब उनका समय है कि वह अपने देशवासियों के लिए कुछ कर दिखाएं. उन्होंने अब तक की जीती हुई राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में कोविड-19 के योद्धाओं के लिए दान में दी है.
शिवम ठाकुर ने अपने देशवासियों से और युवा खिलाड़ियों से भी अपील की है कि वह देश की इस कठिनाई भरे समय में उसका साथ दें. उन्होंने कहा कि इस देश के लिए अगर उनका एक बूंद भी खून देश के काम आए तो वह देने में पीछे नहीं हटेंगे.