ETV Bharat / city

कॉन्सेप्ट बाइक्स को शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ऑटो एक्सपो में उतारा - noida news

दिल्ली से सटे नोएडा में ऑटो एक्सपो का आयोजन किया गया है. इस ऑटो एक्सपो में शारदा यूनिवर्सिटी के युवा छात्रों ने एक इलेक्ट्रिकल बाइक शो ऑफ करने के लिए रखा है. जानिए इस बाइक की खासियत.

Sharda University students launch concept bikes at Auto Expo noida
छात्रों ने कॉन्सेप्ट बाइक्स ऑटो एक्सपो में उतारा
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 8:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के ऑटो एक्सपो में एक युवा ने अपनी युवा सोच के जरिए एक इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है. जिसमें रिवर्स गियर के साथ ही टायर्स हवा लैस हैं. दूसरे छात्र ने 3 मौड़ वाली बाइक बनाई है. यहां आए लोगों के लिए ये बाइक अलग है. ऑटो एक्सपो में बड़ी-बड़ी कंपनिया हिस्सा ले रही हैं. जिसमें हीरो, यामहा, महिंद्रा और कई नामी कम्पनियों ने अपनी कॉन्सेप्ट बाइक्स लॉन्च किया है.

छात्रों ने कॉन्सेप्ट बाइक्स ऑटो एक्सपो में उतारा

'कम चार्जिंग में लम्बा सफर तय करेगी'
शारदा यूनिवर्सिटी के युवा छात्रों ने एक ऐसी ही बाइक बनाई है. इस बाइक का नाम छात्रों ने 'इलेक्ट्रिकल हवा लैस बाइक' रखा है. ये बाइक कम चार्जिंग में भी लम्बा सफर आसानी से तय करेगी.

इस बाइक की खासियत ये है कि इसका टायर हव लैस है जिसको ऐरोप्लेन में प्रोवलेजो के वेयरिंग से जोड़ा गया है. इस बाइक को चार्ज करने के लिए 2 से 3 घंटे का समय लगेगा. एक बार चार्जिंग में ये बाइक 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी. इस बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम नहीं है. इस बाइक में मोमेंट डिस्क ब्रेक लगा हुआ है. इस बाइक में रिवर्स गेयर है जो इस प्रकार की पहली बाइक है.

बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है. बाइक को विदेशी बाइक क्रूस का लुक देने की कोशिश की गई है. इस बाइक को छात्रों के एक ग्रुप ने तैयार किया है.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के ऑटो एक्सपो में एक युवा ने अपनी युवा सोच के जरिए एक इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है. जिसमें रिवर्स गियर के साथ ही टायर्स हवा लैस हैं. दूसरे छात्र ने 3 मौड़ वाली बाइक बनाई है. यहां आए लोगों के लिए ये बाइक अलग है. ऑटो एक्सपो में बड़ी-बड़ी कंपनिया हिस्सा ले रही हैं. जिसमें हीरो, यामहा, महिंद्रा और कई नामी कम्पनियों ने अपनी कॉन्सेप्ट बाइक्स लॉन्च किया है.

छात्रों ने कॉन्सेप्ट बाइक्स ऑटो एक्सपो में उतारा

'कम चार्जिंग में लम्बा सफर तय करेगी'
शारदा यूनिवर्सिटी के युवा छात्रों ने एक ऐसी ही बाइक बनाई है. इस बाइक का नाम छात्रों ने 'इलेक्ट्रिकल हवा लैस बाइक' रखा है. ये बाइक कम चार्जिंग में भी लम्बा सफर आसानी से तय करेगी.

इस बाइक की खासियत ये है कि इसका टायर हव लैस है जिसको ऐरोप्लेन में प्रोवलेजो के वेयरिंग से जोड़ा गया है. इस बाइक को चार्ज करने के लिए 2 से 3 घंटे का समय लगेगा. एक बार चार्जिंग में ये बाइक 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी. इस बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम नहीं है. इस बाइक में मोमेंट डिस्क ब्रेक लगा हुआ है. इस बाइक में रिवर्स गेयर है जो इस प्रकार की पहली बाइक है.

बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है. बाइक को विदेशी बाइक क्रूस का लुक देने की कोशिश की गई है. इस बाइक को छात्रों के एक ग्रुप ने तैयार किया है.

Intro:कॉन्सेप्ट बाइक के साथ आये छात्र

कम खर्चे में लंबा सफर तैयार करेगा बाइक्स

Body:एंकर/अगर कोई देश जल्दी शीर्ष पर पहुँचता है उसकी जिम्मेदारी युवाओ के कंधो पर होता है। भारत में भी युवा नई सोच के साथ आगे बढ़ रहे है। ऑटो एक्सपो में ऐसे ही एक युवा है जिन्होंने ऑटो एक्सपो में अपनी युवा सोच के जरिये एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है जिसमे रिवर्स गेयर के साथ ही टायर्स हव लैस है। दूसरे छात्र ने ३ मौड़ वाली बाइक बनाई है यहाँ आ रहे लोगो के लिए ये बाइक अलग है और फिलहाल ये ये दोनों बाइक्स एक कॉन्सेप्ट बाइक है।

वीओ 1 -ऑटो एक्सपो में बड़ी बड़ी कंपनिया हिस्सा ले रही है जिसमे हीरो,यामहा ,महिंद्रा जैसी और भी नामी कम्पनियो ने अपनी कॉन्सेप्ट बाइक के साथ नई नई बाइक्स को लॉन्च किया है। शारदा यूनिवर्सिटी के युवा छात्रों ने भी एक ऐसी बाइक बनाई है जो कम चार्जिंग में भी लम्बा सफर आसानी से तय करेगी। शारदा यूनिवर्स्टी के छात्रों ने एक कॉन्सेप्ट बाइक इज़ात की है जिसका का नाम इलेक्ट्रिकल हव लैस बाइक है। इस बाइक की खासियत ये है कि इसका टायर हव लैस है जिसको ऐरोप्लेन में प्रोवलेजो के वेयरिंग से जोड़ा गया है।इस बाइक को चार्ज करने के लिए २ से 3 घंटे का समय लगेगा। एक बार चार्जिंग में ये बाइक 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भागेगी। इसकी बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम नहीं इसको रोकने के लिए मोटर में दिया है बाइक का मोमेंट डिस्क ब्रेक के जरिये होगा। ये बाइक में रिवर्स गेयर है जो की इस प्रकार की पहली बाइक है। बाइक को ख़ासा पसंद किया जा रहा है। /बाइक को विदेशी बाइक क्रूस का लुक देने की कोशिश की गई है। बाइक को बनाने वाले शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों के ग्रुप ने तैयार किया है जिसको ऑटो एक्सपो में लोगो के लिए देखने के लिए उतारा गया है। फिलहाल ये बाइक एक कॉन्सेप्ट बाइक है। अलग तरह के फक्शन वाली बाइक को आने में अभी समय लगेगा लेकिन इतना अभी से कन्फर्म है कि आने वाले समय में इस बाइक को लोग खासा पसंद करेंगे।

बाईट /अभिषेक शिंदे (बाइक डिजाइनर )

Conclusion:वीओ- विजन नाम से बनाई गई बाइक इलेक्ट्रिक बाइक है। स्पोर्ट्स बाइक्स में पहली बार इस प्रकार के कॉन्सेप्ट की बाइक है जो कि वीएलडीसी मोड़ की बाइक है जिसमे बाइक को चलाने के लिए इंजन को सीधे बैटरी से जोड़ा गया है। छात्र ने बताया है कि इस बाइक में तीन मोड़ दिए है पहला मोड़ ईको मोड़ में ये बाइक एक चार्ज में 90 किलोमीटर जा सकती है जिसके लिए इसकी स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी। नार्मल मोड़ में ये बाइक 50 किलोमीटर की स्पीड में रहेगी। स्पोर्ट्स मोड़ में इसकी स्पीड 60 किलोमीटर रहेगी।

बाईट/जतिन महलोत्रा (बाइक डिजाइनर )
बाईट/ सोमेन्द्रू दत्ता (बाइक डिजाइनर )

वीओ - फिलहाल ये दोनों बाइक्स को लोग खासा पसंद भी कर रहे है और इन दोनों बाइको का बाजार में आने का इन्तजार भी कर रहे है। जेब में सस्ती और स्पीड में पेट्रोल बाइक्स को पीछे छोड़ने वाली ये बाइक्स सभी की पसंद बनेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.