नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में 2 साल पहले 2 अवैध बिल्डिंग गिर गई थी. जिसके मलबे में दबकर 9 लोगों की मौत हो गई थी. उन लोगों की आत्मा की शांति के लिए शाहबेरी संघर्ष समिति के लोगों ने उसी बिल्डिंग के मलवे पर मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण किया.
17 जुलाई 2018 में ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो अवैध बिल्डिंग जमींदोज हो गई थी, जिसके मलबे में दबकर 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. कई दिन चले सर्च अभियान के बाद एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में दबे लोगों को निकाला था.
उन सभी को शाहबेरी संघर्ष समिति के लोगों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. 2 साल बीत जाने के बाद आज भी शाहबेरी के लोगों को उतना ही डर सताता है जितना 2 साल पहले घटना के वक्त लगा था. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई बिल्डरों को जेल भेज दिया है. जांच कमेटी बनाकर जांच चल रही है, लेकिन आज भी लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं.
बरसात शुरू होते ही लोगों की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं. शाहबेरी के निवासी प्राधिकरण से जल निकासी और अन्य समस्याओं को लेकर मांग करते रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने शाहबेरी वालों को अभी तक कोई भी सुविधा नहीं दी है. इसके चलते लोगों में आज भी रोष है.