नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस ने लूट और चोरी के मोबाइल खरीद बेचने का काम करने वाले एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से लूट और चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. अभियुक्त मूल रूप से कानपुर देहात का रहने वाला है और नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहता है.
आपको बता दें कि गुरुवार को थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस की गिझोड़ चौराहे से सेक्टर 54/57 चौराहे की ओर जाने वाले रोड पर बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी. जिसमें अभियुक्त रिषभ दयाल के पैर में गोली लगने से घायल व गिरफ्तार तथा एक अन्य मौके से फरार अभियुक्त छोटू को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया था. जिनके कब्जे से लूटे हुए 3 मोबाइल फोन, एक स्कूटी तथा अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद हुए थे. अभियुक्त रिषभ दयाल अभियुक्त मनोज को लूट और चोरी के मोबाइल फोन बेचता था. बाद में मनोज इन फोनो को अलग अलग लोगों को बेचने का काम करता है.
ये भी पढ़ें:-नजफगढ़: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
एसीपी 2 जोन प्रथम रजनीश वर्मा ने पकड़े गए आरोपी के संबंध में बताया कि इसका संपर्क लुटेरों और चोरों से काफी समय से चला रहा है. इसके और कितने लोगों के साथ संपर्क हैं और अब तक कितने मोबाइलों को खरीदने और बेचने का काम किया है, इसकी जानकारी की जा रही है. आरोपी के खिलाफ धारा 414/411 आईपीसी थाना सेक्टर 24 नोएडा पर पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-कालकाजी: बहन के साथ छेड़छाड़, विरोध पर भाई को मनचलों ने चाकू मारा