ETV Bharat / city

नोएडा: ब्रांडेड दूध पाउडर के नाम पर करते थे ठगी, कॉपीराइट अधिनियम के तहत मामला दर्ज - Skimmed milk powder

पुलिस ने ब्रांडेड दूध पाउडर के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 18 कुंतल 75 किलो मिल्क पाउडर के साथ ही काफी मात्रा में फर्जी पैकेट भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

sell-fake-milk-powder-using-branded-wrappers-in-delhi
ब्रांडेड दूध पाउडर के नाम पर करते थे ठगी
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 1:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कॉपी राईट एक्ट का उल्लंघन कर मिल्क पाउडर बेचकर अनुचित लाभ प्राप्त करने वाले दो शातिर लोगों को ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर पुलिस ने माडलपुर के पास से गिरफ्तार किया है. जहां इनका गोदाम था. पुलिस ने मौके से 18 कुंतल 75 किलो मिल्क पाउडर के साथ ही काफी मात्रा में फर्जी पैकेट भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि इनके द्वारा ब्रांडेड कंपनी के नाम पर फर्जी तरीके से मिल्क पाउडर बेचने का कारोबार किया जा रहा था. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.

ब्रांडेड दूध पाउडर के नाम पर करते थे ठगी

फेक रैपर लगाकर करते थे बिक्री
थाना जेवर पुलिस द्वारा कॉपी राईट एक्ट का उल्लंघन कर मिल्क पाउडर बेचकर अनुचित लाभ कमाने वाले दो अभियुक्त अशोक नायक और आशीष नायक को उनके माडलपुर स्थित गोदाम से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों ने बताया कि वो मोहाली से पारस स्किम्ड पाउडर को लेकर आते हैं और कम्पनी धौलपुर फ्रैश का जाली पैकेट छपवाकर उक्त स्किम्ड मिल्क पाउडर को उसमें रखकर बेचते हैं. पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ धारा 63,65 कॉपीराइट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पंजाब से लाते थे पाउडर
जेवर थाना के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपियों द्वारा पंजाब से पारस का फ्रेश मिल्क पाउडर लाकर धौलपुर का फर्जी रैपर बनवा कर उसमें पैक करके मार्केट में बेचा जा रहा था. यह गिरफ्तारी एक इनपुट के आधार पर की गई है.

नई दिल्ली/नोएडा: कॉपी राईट एक्ट का उल्लंघन कर मिल्क पाउडर बेचकर अनुचित लाभ प्राप्त करने वाले दो शातिर लोगों को ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर पुलिस ने माडलपुर के पास से गिरफ्तार किया है. जहां इनका गोदाम था. पुलिस ने मौके से 18 कुंतल 75 किलो मिल्क पाउडर के साथ ही काफी मात्रा में फर्जी पैकेट भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि इनके द्वारा ब्रांडेड कंपनी के नाम पर फर्जी तरीके से मिल्क पाउडर बेचने का कारोबार किया जा रहा था. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.

ब्रांडेड दूध पाउडर के नाम पर करते थे ठगी

फेक रैपर लगाकर करते थे बिक्री
थाना जेवर पुलिस द्वारा कॉपी राईट एक्ट का उल्लंघन कर मिल्क पाउडर बेचकर अनुचित लाभ कमाने वाले दो अभियुक्त अशोक नायक और आशीष नायक को उनके माडलपुर स्थित गोदाम से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों ने बताया कि वो मोहाली से पारस स्किम्ड पाउडर को लेकर आते हैं और कम्पनी धौलपुर फ्रैश का जाली पैकेट छपवाकर उक्त स्किम्ड मिल्क पाउडर को उसमें रखकर बेचते हैं. पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ धारा 63,65 कॉपीराइट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पंजाब से लाते थे पाउडर
जेवर थाना के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपियों द्वारा पंजाब से पारस का फ्रेश मिल्क पाउडर लाकर धौलपुर का फर्जी रैपर बनवा कर उसमें पैक करके मार्केट में बेचा जा रहा था. यह गिरफ्तारी एक इनपुट के आधार पर की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.