नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा सेक्टर 94 के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने एक स्कूटी सवार व्यक्ति को गोली मार दिया. दिनदहाड़े गोली मारकर आरोपी फरार हो गए. आनन-फानन में पुलिस अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर देख दिल्ली रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सेक्टर 94 के पास ऋषिपाल शर्मा अपनी स्कूटी से सेक्टर 126 से काम करके वापस आ रहा था. बाइक सवार बदमाशों ने अचानक गोली मार दी. गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल ऋषिपाल को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया है. जहां घायल की हालत गंभीर देख कर दिल्ली रेफर किया गया है. वही पुलिस जरूरी वैधानिक कार्रवाई कर रही है. गोली मारे जाने की घटना को पुलिस संदिग्ध मान रही है. पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें : स्पेशल स्टाफ और बुराड़ी पुलिस ने चीटिंग करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़
स्कूटी सवार को दिनदहाड़े गोली मारे जाने के संबंध में डीसीपी राजेश एस. का कहना है कि बदमाशों ने मेट्रो स्टेशन के पास सर्विस रोड पर वारदात को अंजाम दिया है. सीसीटीवी फुटेज आसपास के चेक किए जा रहे हैं. जिसमें लूट जैसी कोई वारदात प्रथम दृष्टया सामने नहीं आई है. 3 टीमें बदमाशों की तलाश के लिए लगाई गई हैं. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.