नई दिल्ली /नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 26 में बने एक घर को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने परमहंस मिशन को दान दिया था. प्राधिकरण ने सेक्टर 26, C- 21 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को रहने के लिए प्लॉट आवंटित किया था. हालांकि वो कभी स्थाई रूप से यहां रहने नहीं आए लेकिन बीच-बीच में कई बार आते रहते थे.
रामकृष्ण विवेकानंद मिशन को घर किया दान
साल 1986 में उन्होंने अपना घर रामकृष्ण विवेकानंद मिशन को दान कर दिया था. जिसके बाद यहां आश्रम शुरू हो गया. आश्रम में तकरीबन 25 लड़के रहते हैं. इनके लिए सेक्टर 31 में रामकृष्ण परमहंस स्कूल भी चलता है.
रामकृष्ण विवेकानंद मिशन आश्रम के मैनेजर प्रदीप ने ईटीवी भारत को बताया कि यहां पर तकरीबन 25 बच्चे रहते हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई, रहने जैसी सारी सुविधाएं आश्रम की तरफ से दी जाती हैं.
पहले दुर्गा पूजा के दौरान पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी यहां पूजा करने के लिए आया करती थी और आश्रम में मौजूद सभी लोग साथ में मिलकर पूजा किया करते थे.