नई दिल्ली: यूपी की होनहार छात्रा जो अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रही थी, नोएडा से बुलंदशहर जाने के दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद से तरह-तरह के सवाल सामने आ रहे हैं. सुदीक्षा भाटी के चाचा सत्येन्द्र भाटी जो उस वक्त उसे लेकर बुलंदशहर जा रहे थे, उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में पूरी घटना बताई.
सुदीक्षा भाटी के चाचा ने कहा कि सुबह 7 बजे वो अपने घर से बुलंदशहर के लिए निकले थे. बुलंदशहर जिले के स्याना रोड पर जैसे ही पहुंचे वहां बुलेट सवार दो युवकों ने उनकी भतीजी यानी सुदीक्षा भाटी पर फब्तियां कसी. इसके बारे में सुदीक्षा ने उन्हें बताया कि हेलमेट पहने होने के कारण सुन नहीं पाए. उसके बाद बुलटे सवार मनचलों ने बाइक के आगे गाड़ी लगा दी. जिसके कारण वो और सुदीक्षा गिर गए.
'निजी वाहन से शव लेकर पहुंचे ग्रेटर नोएडा'
सुदीक्षा के चाचा ने बताया कि हादसे के काफी देर बाद डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई में देरी की. जिसके कारण पोस्टमार्टम में भी वक्त लगा. पोस्टमार्टम के बाद शव को एंबुलेंस की बजाय निजी वाहन से ग्रेटर नोएडा लाया गया.
'होनहार छात्रा थी सुदीक्षा भाटी'
सत्येन्द्र भाटी ने बताया कि वो सुदीक्षा गांव ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र में सबसे होनहार लड़की थी. पढ़ाई में बहुत तेज थी, इसी कारण उसका विदेश में एडमिशन हुआ. वहीं पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि 24 घंटे बाद भी पुलिस मनचलों को गिरफ्तार नहीं कर सकी.