नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले में भी कोरोना वायरस मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जिला भर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस की संख्या ना बढ़े इसके लिए अधिकारियों ने थानों में हैंडवॉश से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सैनिटाइजर मशीन भी लगवाई है.
जिला में 22 थाने
गौतमबुद्ध नगर जिला में महिला थाना सहित कुल 22 थाने हैं. इनमें से एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनमें थाना प्रभारी से लेकर बीट पर काम करने वाला सिपाही भी शामिल हैं. कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों में सबसे पहले नोएडा के थाना सेक्टर-20 में चौकी इंचार्ज सहित कई सिपाही शामिल थे. थाना सेक्टर-24, थाना फेस थर्ड, थाना सेक्टर-39 सहित थाना सेक्टर-49 में थाना प्रभारी सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी कोरोना के चपेट में हैं.
कोरोना से बचाव के लिए थानों में सुविधा
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर जिला के सभी थानों में हैंडवॉश के लिए साबुन, सैनिटाइजर और इलेक्ट्रॉनिक सैनिटाइजर मशीन लगवाई गई है. साथ ही थानों में पर्याप्त मास्क की व्यवस्था की गई है ताकि सभी पुलिसकर्मी मास्क लगाकर ड्यूटी करें. इसके साथ ही गलब्स लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि थानों से लेकर पुलिस चौकियों तक सभी जगहों पर सफाई और सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. साथ ही जो पुलिस के बैरिकेड्स हैं वहां पर भी सैनिटाइजेशन करवाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी पुलिसकर्मियों को प्रिकॉशन लेने के विशेष निर्देश दिए गए हैं.