नोएडा/गाजियाबाद: पिछले दिनों हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में जमकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा नेताओं ने कोविड-19 महामारी से जुड़े प्रोटोकाल का पालन नहीं किया और खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर गौतमबुद्ध नगर की तीनों तहसीलों पर प्रदर्शन किया. ब्लॉक प्रमुख चुनाव में धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे सपा नेताओं को पुलिस ने रोका और सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस और सपा नेताओं के बीच धक्का-मुक्की भी खूब हुई. इस दौरान सपा की महिला नेता जमीन पर लेट गई और गिरफ्तार किए जाने को लेकर मना करने लगी, लेकिन पुलिस सभी को गाड़ी में ले गई. घंटो चले हाई वोल्टेज प्रदर्शन और नोकझोंक के बाद पुलिस सभी नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले गई. यहां काफी देर रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
पढ़ें: दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम को लेकर सदर बाजार से कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली
सपा नेताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार गुंडागर्दी और तानाशाही का रवैया अपना रही है. ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सभी जगहों पर धांधली हुई है. ऐसे में हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय जा रहे थे और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते, लेकिन अधिकारियों ने सरकार के कहने पर तानाशाही रवैया अपनाया और हमें गिरफ्तार किया गया.
वहीं, गाजियाबाद में भी तीनों तहसीलों पर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ पर जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख के चुनाव और जन समस्याओं के विरोध में प्रदर्शन किया. सदर तहसील पर हुए समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सदर तहसील के अलावा मोदीनगर और लोनी तहसील पर भी भाजपा सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़ें: किसान मोर्चा का एलान : संसद के बाहर प्रदर्शन करेंगे 200 किसान रोजाना, एक्शन प्लान तैयार
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष राशिद मालिक ने कहा कि गाजियाबाद की तीनों तहसीलों पर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गूंगी-बहरी सरकार को नींद से जगाने के लिए प्रदर्शन किया गया. ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में धांधली और जनसमस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया है. वहीं, सपा नेता आसिफ चौधरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की समझदार जनता भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेगी, क्योंकि भ्रष्टाचारी, अत्याचारी और लोकतंत्र की हत्यारी भाजपा सरकार ने प्रदेशवासियों का जीना मुहाल कर दिया है. युवा नेता मनोज पंडित ने कहा कि निश्चित रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.