नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 20 की RWA ने कम्यूनिटी फ्रिज की शुरुआत की है. जिसमें जरूरतमंदों के लिए खाना और कपड़ों की व्यवस्था की गई है. सेक्टरवासी भी इस पहल का बढ़-चढ़कर स्वागत कर रहे हैं.
बता दें कि एक रिसर्च के मुताबिक भारत में हर रोज तकरीबन 19 करोड़ 40 लाख लोग रोजाना भूखे सोते हैं. ऐसे में नोएडा के सेक्टर 20 में शुरू हुई कम्युनिटी फ्रिज की व्यवस्था एक अनोखी पहल है.
'बचे भोजन को फेंकने की जरूरत नहीं'
नोएडा सेक्टर 20 के रहने वाले आदित्य ने बताया कि वो यहां घर में रखे एक्स्ट्रा कपड़े, जूते, गर्म जुराब और स्वेटर कम्यूनिटी फ्रिज में रखने आये हैं. उन्होंने कहा कि सोसायटी की तरफ से ये एक अच्छी पहल है. लोग कम्युनिटी फ्रिज में घर में बना एक्स्ट्रा खाना रख देते हैं. ताकि जरूरतमंदों लोग इसका इस्तेमाल कर सकें.
करीब 1 अरब रुपये का बर्बाद होता है भोजन
राष्ट्रीय खाद्य और कृषि संगठन के मुताबिक भारतीय इतना भोजन बर्बाद कर देते हैं जो लगभग 89,060 करोड़ रुपये सालाना बैठता है. वहीं आंकड़ों की बात करें तो भारत में प्रतिदिन 19 करोड़ 40 लाख लोग रोजाना भूखे सोते हैं.