नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 35 स्थित कम्युनिटी सेंटर में आज RWA अध्यक्ष समेत दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने एक मीटिंग बुलाई और शाहीन बाग में चल रहे धरना प्रदर्शन के चलते कालिंदी कुंज वाले रास्ते को खुलवाने के लिए प्रशासन से मिलने की बात कही.
आरडब्ल्यूए की बैठक
नोएडा के पदाधिकारीयों ने आरडब्ल्यूए की बैठक की. जिसमें उनका कहना है कि इस बैठक को इसलिए किया जा रहा है ताकि शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों की वजह से जो रास्ता बंद है वह खोला जा सके'.
उनका कहना है कि 'हम नोएडा वासियों के उद्योग और हमारी आमदनी ठप पड़ी हुई है. प्रदर्शनकारियों की दुश्मनी सरकार से है तो कहीं और जाकर प्रदर्शन करें आम जनता और व्यापारियों को क्यों परेशान किया जा रहा है. आम जनता ने कानून नही बनाया है कानून सरकार ने बनाया है तो इसका विरोध आम जनता को परेशान कर के क्यों किया जा रहा है'.
सड़कें खुलवाने की मांग
आरडब्ल्यूए की बैठक में आए पदाधिकारियों ने कहा कि हम शासन प्रशासन से अपील करेंगे कि 7 दिन के अंदर इसको हटवा कर हमारा रास्ता साफ किया जाए, नहीं तो हम दिल्ली जाने वाले सभी सड़कों पर चक्का जाम कर देगें.