नई दिल्ली/नोएडा: दुनिया भर में आज मन की शांति के लिए लोग योग कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली से सटे नोएडा में एक योग कार्यक्रम के दौरान लोगों में टी-शर्ट को लेकर भगदड़ मच गई. कार्यक्रम का आयोजन एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन और भारत विकास परिषद ने किया है.
कार्यक्रम का आयोजन नोएडा सेक्टर-21 के एक स्टेडियम में किया गया. जहां आयुष मंत्रालय की तरफ से योग गुरु डॉ. राजेश के नेतृत्व में हजारों लोगों ने भाग लिया. योग आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के तहत किया गया.
'मन को शांत करता है योग'
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और सांसद डॉ महेश शर्मा, नोएडा से विधायक पंकज सिंह और मिस फेमिना 2014 कोयल राणा भी मौजूद रहे. योग गुरु डॉ. राजेश ने बताया कि योग मन को शांति देता है. इसलिए सभी लोगों को योग नियमित रूप से करना चाहिए.
साथ ही शरीर का संतुलन बना रहे इसलिए योग बहुत जरूरी है. लेकिन टी-शर्ट की वजह से लोगों का संतुलन बिगड़ गया और भगदड़ मच गई. योग करने पहुंचे लोगों के बीच टी-शर्ट को लेकर काफी उत्सुकता थी, लेकिन उत्सुकता के बीच टीशर्ट पाने को लेकर छीना झपटी शुरू हो गई.