नई दिल्ली/नोएडा: अगर आप खरीददारी करने नोएडा के सबसे व्यस्त रहने वाले मार्केट अट्टा और सेक्टर-18 कमर्शियल वाहन से आ रहे हैं, तो सावधानी से आएं, क्योंकि कमर्शियल वाहनों के रूट में डायवर्जन किया गया है. यह निर्णय ट्रैफिक विभाग द्वारा धनतेरस के पर्व को ध्यान में रखते हुए मार्केट में होने वाली भीड़भाड़ के मद्देनजर किया गया है. डायवर्सन किये गए वाहनों में कमर्शियल वाहन, ऑटो, टेंपो, ई-रिक्शा सहित अन्य वाहन शामिल हैं. भीड़भाड़ के दौरान यातायात सुचारु रूप से चलता रहे इसको विशेष ध्यान रखा गया है.
नोएडा के अट्टा मार्केट, सेक्टर-18 में कमर्शियल वाहनों को धनतेरस के त्योहार को देखते हुए डायवर्ट किया गया है. जिसके संबंध में ट्रैफिक विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि रजनीगंधा चौक, अट्टा पीर से अट्टा मार्केट होकर जाने वाले वाहन यातायात अट्टा पीर से रॉयल रेजिडेंसी चौक होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: सुंदर लाइट्स से सजा सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल
सेक्टर-37 बोटैनिकल गार्डन की ओर से सेक्टर-18 की ओर जाने वाला यातायात अट्टा चौक से फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे बने यू-टर्न से डीएलएफ मॉल के सामने नर्सरी तिराहा होकर अट्टा पीर चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. डीएनडी, फिल्म सिटी की ओर से आकर सेक्टर अट्ठारह की ओर जाने वाला यातायात डीएलएफ मॉल के सामने नर्सरी तिराहा होकर अट्टापीर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: #etv dharma: धनतेरस पर मां लक्ष्मी का पूजन घर में लाता है वैभव...
कमर्शियल वाहनों के डायवर्सन के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि सेक्टर-28, सेक्टर-30 की ओर से आकर सेक्टर-18 और अट्ठा की ओर जाने वाला यातायात अट्टा चौक से फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे बने यू-टर्न से डीएलएफ मॉल के सामने नर्सरी तिराहा होकर अट्टा पीर चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.। डीएनडी फ्लाईओवर, फिल्म सिटी की ओर से आकर कैंब्रिज स्कूल तिराहा सेक्टर-27, इंदिरा मार्केट, रॉयल रेजिडेंसी चौक की ओर जाने वाला यातायात कैलाश अस्पताल तिराहा एलिवेटेड डीएम चौक से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. कैंब्रिज स्कूल तिराहा से रॉयल रेजिडेन्सी चौक तक कमर्शियल वाहन ऑटो, टेंपो, ई-रिक्शा का आवागमन पूर्णत प्रतिबंधित किया जाएगा. जिसके चलते आने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप