ETV Bharat / city

पोलियो पिलाने के बहाने लूट की हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस - ग्रेटर नोएडा में घर में घुसकर लू

ग्रेटर नोएडा में पोलियो ड्रॉप पिलाने के बहाने बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पोलियो पिलाने के बहाने लूट की हुई वारदात
पोलियो पिलाने के बहाने लूट की हुई वारदात
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 5:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पोलियो ड्रॉप पिलाने के बहाने बदमाश ने घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि घटना के दौरान फ्लैट में सिर्फ मां और बेटी थी. कई घंटे तक पुलिस सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालती रही और लोगों से पूछताछ की, पर घटना होने जैसा कोई सबूत सामने निकलकर नहीं आया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं. वारदात को पुलिस संदिग्ध मानकर कई पहलुओं पर जांच करने में जुटी हुई है.

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पर सूचना प्राप्त हुई थी की 12th एवेन्यू गौर सिटी में एक महिला से घर में घुसकर कुछ सामान छीन/लूट लिया गया है. सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी गेट पर निगरानी रखते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. सभी गेट के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर कोई भी ऐसा व्यक्ति आता-जाता दिखाई नही दिया. गहनता से जांच करने पर जिस सामान के बारे में महिला द्वारा सूचना दी गई थी वो उसी के घर के बाहर एक पोटली में बंद पड़ा हुआ बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

पोलियो ड्रॉप पिलाने के बहाने लूट की वारदात किए जाने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी क्राइम इला मारन ने बताया कि सोसायटी के अंदर आने और जाने वाले सभी लोगों से पूछताछ की गई, साथ ही घटना के दौरान किसी भी तरह के किसी संदिग्ध के आने और जाने का सबूत नहीं मिला है. पूरी घटना संदिग्ध प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रही है. अभी तक कोई व्यक्ति बाहर से आता प्रतीत नहीं हुआ है. थाना बिसरख पर FIR पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई जारी है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पोलियो ड्रॉप पिलाने के बहाने बदमाश ने घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि घटना के दौरान फ्लैट में सिर्फ मां और बेटी थी. कई घंटे तक पुलिस सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालती रही और लोगों से पूछताछ की, पर घटना होने जैसा कोई सबूत सामने निकलकर नहीं आया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं. वारदात को पुलिस संदिग्ध मानकर कई पहलुओं पर जांच करने में जुटी हुई है.

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पर सूचना प्राप्त हुई थी की 12th एवेन्यू गौर सिटी में एक महिला से घर में घुसकर कुछ सामान छीन/लूट लिया गया है. सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी गेट पर निगरानी रखते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. सभी गेट के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर कोई भी ऐसा व्यक्ति आता-जाता दिखाई नही दिया. गहनता से जांच करने पर जिस सामान के बारे में महिला द्वारा सूचना दी गई थी वो उसी के घर के बाहर एक पोटली में बंद पड़ा हुआ बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

पोलियो ड्रॉप पिलाने के बहाने लूट की वारदात किए जाने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी क्राइम इला मारन ने बताया कि सोसायटी के अंदर आने और जाने वाले सभी लोगों से पूछताछ की गई, साथ ही घटना के दौरान किसी भी तरह के किसी संदिग्ध के आने और जाने का सबूत नहीं मिला है. पूरी घटना संदिग्ध प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रही है. अभी तक कोई व्यक्ति बाहर से आता प्रतीत नहीं हुआ है. थाना बिसरख पर FIR पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई जारी है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.