नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के beta-2 थाना क्षेत्र में 8 जनवरी को सैंटरो कार से टक्कर मारकर 2 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने आज थाना क्षेत्र के परी चौक के पास में गिरफ्तार किया है. जिसके पास से लूट की रकम से नगदी बरामद की है. वहीं पुलिस ने इस घटना से संबंधित एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पूर्व में गिरफ्तार किया है. वांछित अभियुक्त की पहचान रिंकू के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रिक्शा चालक की गला रेत कर हत्या
क्या है थाना अध्यक्ष का कहना
थाना अध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि आज जहां रिंकू को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इसके एक साथी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जिसकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी. पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ धारा 392/411 आईपीसी के तहत थाना बीटा 2 पर मुकदमा दर्ज किया गया है.