ETV Bharat / city

रोडवेज का तोहफा, रक्षाबंधन पर बहनों को फ्री बस सेवा

भाई-बहन का पावन त्योहार रक्षाबंधन 22 अगस्त, रविवार को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में इस त्योहार का बहुत अधिक महत्व है. इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. इस दिन किसी भाई की कलाई सूनी न रहे इसे ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 24 घंटे के लिए रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए निशुल्क बसें चलाई हैं.

Roadways gave free bus service to female on Rakshabandhan
फ्री बस सेवा
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 11:00 PM IST

नोएडा/नई दिल्ली : रक्षाबंधन का त्‍योहार भाई-बहन के प्यार का दिन है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्‍जवल भविष्‍य और सलामती की कामना करती हैं. वहीं अगर भाई दूर है तो उसे किसी न किसी माध्यम से राखी जरूर भेजती हैं. अगर सफर करके पहुंचा जा सकता है तो बहन वह सफर को भी तय कर लेती है. भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते को और ज्यादा मजबूत बनाते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने महिलाओं के लिए रक्षाबंधन पर निशुल्क बस सेवा दी है. 21 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक हर बहन परिवहन विभाग की बस में निशुल्क यात्रा करके अपने भाई के पास जा सकती है.


उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तरफ से रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर हर उस बहन को निशुल्क यात्रा देने का काम किया है, जो अपने भाई को राखी बांधने परिवहन निगम की बसों में सवार होकर जाएगी. इस सुविधा को नोएडा में भी परिवहन विभाग की तरफ से लागू किया गया है.

रक्षाबंधन पर फ्री बस सेवा

कोई भी बहन 21 अगस्त की मध्य रात्रि से 23 अगस्त की मध्य रात्रि तक 24 घंटे नोएडा से कहीं भी जाकर अपने भाई को राखी बांध सकती हैं और उससे परिवहन विभाग कोई भी शुल्क नहीं लेगा. वहीं भाई के पास बहन समय से पहुंचे इसके लिए 20 प्रतिशत अतिरिक्त बसों के चक्कर लगाए जाएंगे. नोएडा से करीब 175 बसों की सुविधा रक्षाबंधन के दिन दी जाएगी.

बता दें, कोरोना महामारी के इस दौरान बहन सुरक्षित रहें इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा थर्मल स्कैनिंग से लेकर मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था कि गई है ताकि सुरक्षित और स्वस्थ बहन अपने भाई के पास पहुंचे.


नोएडा परिवहन निगम के ARM एमपी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि नोएडा बस डिपो से 175 बसें विभिन्न स्थानों के लिए चलाई जाएंगी. जिसमें नोएडा से मेरठ, आगरा, बदायूं, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, बिजनौर और उत्तराखंड के लिए बसें जाएंगी. इसके अतिरिक्त नोएडा से ग्रेटर नोएडा, नोएडा से दिल्ली जाने वाली बसें पूर्व की भांति लगातार चलती रहेंगी. साथ ही कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान रखा गया है.

नोएडा/नई दिल्ली : रक्षाबंधन का त्‍योहार भाई-बहन के प्यार का दिन है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्‍जवल भविष्‍य और सलामती की कामना करती हैं. वहीं अगर भाई दूर है तो उसे किसी न किसी माध्यम से राखी जरूर भेजती हैं. अगर सफर करके पहुंचा जा सकता है तो बहन वह सफर को भी तय कर लेती है. भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते को और ज्यादा मजबूत बनाते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने महिलाओं के लिए रक्षाबंधन पर निशुल्क बस सेवा दी है. 21 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक हर बहन परिवहन विभाग की बस में निशुल्क यात्रा करके अपने भाई के पास जा सकती है.


उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तरफ से रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर हर उस बहन को निशुल्क यात्रा देने का काम किया है, जो अपने भाई को राखी बांधने परिवहन निगम की बसों में सवार होकर जाएगी. इस सुविधा को नोएडा में भी परिवहन विभाग की तरफ से लागू किया गया है.

रक्षाबंधन पर फ्री बस सेवा

कोई भी बहन 21 अगस्त की मध्य रात्रि से 23 अगस्त की मध्य रात्रि तक 24 घंटे नोएडा से कहीं भी जाकर अपने भाई को राखी बांध सकती हैं और उससे परिवहन विभाग कोई भी शुल्क नहीं लेगा. वहीं भाई के पास बहन समय से पहुंचे इसके लिए 20 प्रतिशत अतिरिक्त बसों के चक्कर लगाए जाएंगे. नोएडा से करीब 175 बसों की सुविधा रक्षाबंधन के दिन दी जाएगी.

बता दें, कोरोना महामारी के इस दौरान बहन सुरक्षित रहें इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा थर्मल स्कैनिंग से लेकर मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था कि गई है ताकि सुरक्षित और स्वस्थ बहन अपने भाई के पास पहुंचे.


नोएडा परिवहन निगम के ARM एमपी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि नोएडा बस डिपो से 175 बसें विभिन्न स्थानों के लिए चलाई जाएंगी. जिसमें नोएडा से मेरठ, आगरा, बदायूं, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, बिजनौर और उत्तराखंड के लिए बसें जाएंगी. इसके अतिरिक्त नोएडा से ग्रेटर नोएडा, नोएडा से दिल्ली जाने वाली बसें पूर्व की भांति लगातार चलती रहेंगी. साथ ही कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.