नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लापरवाही की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. दोनों ही मामलों में मृतकों के परिजनों ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पहला मामला नोएडा के थाना फेस-3 का है. यहां एक्सीडेंट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से घटना में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप गाड़ी बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी को हिंडन नदी के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी की गाड़ी की टक्कर से ऑटो चालक अनिल चौधरी की मौत हो गई थी.
वहीं दूसरा मामला नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र का है. यहां टेंपो को टक्कर मारने वाले छोटा हाथी (छोटा कंटेनर) के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह यूपी के गोंडा जिला का रहने वाला है. उसकी गाड़ी से बरेली के रहने वाले एक ऑटो चालक को टक्कर लगी थी, जिसमें उसकी जान चली गई.
ये भी पढ़ें- नोएडा में एक महीने के लिये फिर लगी धारा 144, कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
इन दोनों ही मामलों में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के ज्वाइंट सीपी लव कुमार ने बताया कि दोनों ही आरोपियों को पीड़ित परिवार की तरफ से दी गई तहरीर के बाद गिरफ्तार किया गया है. वहीं घटना में प्रयोग किए गए वाहनों को भी बरामद कर लिया गया है.