ETV Bharat / city

नोएडा में रिलायंस देगा कोविड एंबुलेंस में नि:शुल्क ईंधन - हरी झंडी दिखा कर एम्बुलेंस रवाना

नोएडा में रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड की तरफ से कोविड-19 में लगी एंबुलेंस में नि:शुल्क ईंधन देने का कार्य किया जाएगा. इस योजना का उद्घाटन आज स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा (Dr Mahesh Sharma), मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी और सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

Reliance provide free fuel Covid Ambulance in Noida
एंबुलेंस में निशुल्क ईंधन
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 19 (Sector 19 Noida) स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय (magistrate office) में रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड की तरफ से कोविड-19 में लगी एंबुलेंस में निशुल्क ईंधन देने का काम आज से शुरू किया गया है. एंबुलेंस डीजल हो या पेट्रोल सभी में नि:शुल्क ईंधन दिया जाएगा.

एंबुलेंस में निशुल्क ईंधन.

हरी झंडी दिखा कर एम्बुलेंस रवाना किया गया

इस योजना का उद्घाटन आज स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr Mahesh Sharma), मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी और सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह हरी झंडी दिखा कर एम्बुलेंस रवाना किया गया. डीजल भरने का काम एंबुलेंस में सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में किया गया है.

रिलायंस की योजना 4 शहरों में शुरू की गई

नोएडा के स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा (Dr Mahesh Sharma) ने कहां कि इस महामारी के दौर में रिलायंस की तरफ से की गई यह पहल काफी सराहनीय है. इस तरह की रिलायंस की योजना 4 शहरों में शुरू की गई है. गौतम बुध नगर जिले में पहली बार है.(Reliance BP Mobility Limited) सीएसआर फंड से किए गए इस कार्य की काफी सराहना की जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के इस दौर में एंबुलेंस में नि:शुल्क ईंधन (free fuel) मिलने से काफी सहायता स्वास्थ्य विभाग को मिलेगी.

प्रतिदिन एंबुलेंस में 50 लीटर ईंधन और पेट्रोल मिलेगा

रिलायंस ग्रुप की तरफ से सीएसआर फंड से सभी एंबुलेंस में (free fuel) डीजल और पेट्रोल दिए जाने के संबंध में गौतम बुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि रिलायंस की तरफ से प्रतिदिन एंबुलेंस (Ambulances) में 50 लीटर ईंधन देने का काम किया जाएगा. जिसमें डीजल और पेट्रोल (diesel and petrol) दोनों गाड़ियां शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 41 एंबुलेंस हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 19 (Sector 19 Noida) स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय (magistrate office) में रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड की तरफ से कोविड-19 में लगी एंबुलेंस में निशुल्क ईंधन देने का काम आज से शुरू किया गया है. एंबुलेंस डीजल हो या पेट्रोल सभी में नि:शुल्क ईंधन दिया जाएगा.

एंबुलेंस में निशुल्क ईंधन.

हरी झंडी दिखा कर एम्बुलेंस रवाना किया गया

इस योजना का उद्घाटन आज स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr Mahesh Sharma), मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी और सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह हरी झंडी दिखा कर एम्बुलेंस रवाना किया गया. डीजल भरने का काम एंबुलेंस में सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में किया गया है.

रिलायंस की योजना 4 शहरों में शुरू की गई

नोएडा के स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा (Dr Mahesh Sharma) ने कहां कि इस महामारी के दौर में रिलायंस की तरफ से की गई यह पहल काफी सराहनीय है. इस तरह की रिलायंस की योजना 4 शहरों में शुरू की गई है. गौतम बुध नगर जिले में पहली बार है.(Reliance BP Mobility Limited) सीएसआर फंड से किए गए इस कार्य की काफी सराहना की जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के इस दौर में एंबुलेंस में नि:शुल्क ईंधन (free fuel) मिलने से काफी सहायता स्वास्थ्य विभाग को मिलेगी.

प्रतिदिन एंबुलेंस में 50 लीटर ईंधन और पेट्रोल मिलेगा

रिलायंस ग्रुप की तरफ से सीएसआर फंड से सभी एंबुलेंस में (free fuel) डीजल और पेट्रोल दिए जाने के संबंध में गौतम बुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि रिलायंस की तरफ से प्रतिदिन एंबुलेंस (Ambulances) में 50 लीटर ईंधन देने का काम किया जाएगा. जिसमें डीजल और पेट्रोल (diesel and petrol) दोनों गाड़ियां शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 41 एंबुलेंस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.