ETV Bharat / city

जेवर एयरपोर्ट मामला: जेल गए किसानों से मिले राकेश टिकैत, सरकार की कार्रवाई पर सवाल - Rakesh tikait

जेवर में प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए किसानों की जमीन शहरी क्षेत्र के लिए बनाई गई पॉलिसी के तहत अधिग्रहित की गई है. इसी विरोध के चलते दो हफ्ते पहले किसानों को जेल भेज दिया गया था. विरोध में जेल में बंद किसानों से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.

जेवर एयरपोर्ट ETV BHARAT
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 9:51 AM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: जेवर में प्रस्तावित नोएडा ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के विरोध में कुछ किसान जेल में बंद हैं. इनसे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.

जेल गए किसानों से मिले राकेश टिकैत


मुलाकात के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों के साथ जोर-जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए. कोई मसला है तो बातचीत से उसका हल निकाला जाना चाहिए.

एयरपोर्ट की जमीन को लेकर किसानों का विरोध
जेवर में प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए किसानों की जमीन शहरी क्षेत्र के लिए बनाई गई पॉलिसी के तहत अधिग्रहित की गई है. भारतीय किसान यूनियन इसका विरोध कर रही है. इसी विरोध के चलते दो हफ्ते पहले किसानों को जेल भेज दिया गया था. इसके बावजूद किसान यूनियन अपनी मांगों पर अड़ी है और उसके सदस्य जेवर में धरने पर बैठे हैं.

जेल में बंद किसानों से मिले यूनियन नेता
किसानों से मिलकर आए राकेश टिकैत ने कहा कि वे किसानों का हाल जानने आए थे. शीघ्र ही आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार जबरदस्ती करने पर उतारू है. जो किसान अपनी जमीन नहीं देना चाहते हैं, उनके साथ बातचीत करनी चाहिए. इस तरह की कार्रवाई उचित नहीं है.

'सरकार किस पॉलिसी के साथ जमीन लेना चाहती है'

उन्होंने कहा कि सरकार को ये साफ करना चाहिए कि वो किस पॉलिसी के तहत किसानों से जमीन लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन नहीं चाहता है तो किसानों को न छोड़े, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. चौधरी चरण सिंह तो 29 महीने जेल में रहे थे. इन्हें तो अभी आधा ही महीना हुआ है.

'20 फीसदी विकसित जमीन मिलनी चाहिए'
एक अन्य किसान नेता ने बताया कि प्रशासन ने उस इलाके को शहरी क्षेत्र मानकर जमीन का अधिग्रहण किया है. इस पॉलिसी के तहत किसानों को 20 फीसदी विकसित जमीन मिलनी चाहिए. अगर ग्रामीण क्षेत्र मानकर जमीन का अधिग्रहण किया जाता है तो किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा और 10 फीसदी भूमि दी जाती है. जबकि शहरी पॉलिसी में मुआवजा सर्किल रेट का सिर्फ दो गुना ही होता है. ऐसे में किसानों को 20 फीसदी विकसित जमीन मिलनी ही चाहिए.

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: जेवर में प्रस्तावित नोएडा ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के विरोध में कुछ किसान जेल में बंद हैं. इनसे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.

जेल गए किसानों से मिले राकेश टिकैत


मुलाकात के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों के साथ जोर-जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए. कोई मसला है तो बातचीत से उसका हल निकाला जाना चाहिए.

एयरपोर्ट की जमीन को लेकर किसानों का विरोध
जेवर में प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए किसानों की जमीन शहरी क्षेत्र के लिए बनाई गई पॉलिसी के तहत अधिग्रहित की गई है. भारतीय किसान यूनियन इसका विरोध कर रही है. इसी विरोध के चलते दो हफ्ते पहले किसानों को जेल भेज दिया गया था. इसके बावजूद किसान यूनियन अपनी मांगों पर अड़ी है और उसके सदस्य जेवर में धरने पर बैठे हैं.

जेल में बंद किसानों से मिले यूनियन नेता
किसानों से मिलकर आए राकेश टिकैत ने कहा कि वे किसानों का हाल जानने आए थे. शीघ्र ही आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार जबरदस्ती करने पर उतारू है. जो किसान अपनी जमीन नहीं देना चाहते हैं, उनके साथ बातचीत करनी चाहिए. इस तरह की कार्रवाई उचित नहीं है.

'सरकार किस पॉलिसी के साथ जमीन लेना चाहती है'

उन्होंने कहा कि सरकार को ये साफ करना चाहिए कि वो किस पॉलिसी के तहत किसानों से जमीन लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन नहीं चाहता है तो किसानों को न छोड़े, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. चौधरी चरण सिंह तो 29 महीने जेल में रहे थे. इन्हें तो अभी आधा ही महीना हुआ है.

'20 फीसदी विकसित जमीन मिलनी चाहिए'
एक अन्य किसान नेता ने बताया कि प्रशासन ने उस इलाके को शहरी क्षेत्र मानकर जमीन का अधिग्रहण किया है. इस पॉलिसी के तहत किसानों को 20 फीसदी विकसित जमीन मिलनी चाहिए. अगर ग्रामीण क्षेत्र मानकर जमीन का अधिग्रहण किया जाता है तो किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा और 10 फीसदी भूमि दी जाती है. जबकि शहरी पॉलिसी में मुआवजा सर्किल रेट का सिर्फ दो गुना ही होता है. ऐसे में किसानों को 20 फीसदी विकसित जमीन मिलनी ही चाहिए.

Intro:ग्रेटर नोएडा– जेवर में प्रस्तावित नोएडा ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के विरोध में जेल में बंद किसानों से भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों के साथ जोर-जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए। कोई मसला है तो बातचीत से उसका हल निकाला जाना चाहिए।जेवर में प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए किसानों की जमीन शहरी क्षेत्र के लिए बनाई गई पॉलिसी के तहत अधिग्रहित की गई है। भाकियू इसका विरोध कर रही है। इसी विरोध के चलते दो हफ्ते पहले किसानों को जेल भेज दिया गया था। इसके बावजूद भाकियू अपनी मांगों पर अड़ी है और उसके सदस्य किसान जेवर में धरने पर बैठे हैं।
Body:भाकियू के सदस्य किसानों से कारागार में मिलकर बाहर आए राकेश टिकैत ने कहा कि वे किसानों का हाल जानने आए थे। शीघ्र ही आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार जबरदस्ती करने पर उतारू है। जो किसान अपनी जमीन नहीं देना चाहते हैं, उनके साथ बातचीत करनी चाहिए। इस तरह की कार्रवाई उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि जो किसान सहमति से जमीन दे रहे हैं, उनकी जमीन लेने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन, जो किसान अपनी जमीन नहीं देना चाहते हैं, वे अपनी जमीन का बैनामा न करें। उन्होंने कहा कि सरकार को यह साफ करना चाहिए कि वह किस पॉलिसी के तहत किसानों से जमीन लेना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन नहीं चाहता है तो किसानों को न छोड़े, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। चौधरी चरण सिंह तो 29 महीने जेल में रहे थे। इन्हें तो अभी आधा ही महीना हुआ है।

बाइट – राकेश टिकैत (राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीकेयू (टिकैत)

Conclusion:एक अन्य किसान नेता ने बताया कि प्रशासन ने उस इलाके को शहरी क्षेत्र मानकर जमीन का अधिग्रहण किया है। इस पॉलिसी के तहत किसानों को 20 फीसदी विकसित जमीन मिलनी चाहिए। अगर ग्रामीण क्षेत्र मानकर जमीन का अधिग्रहण किया जाता है तो किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा और 10 फीसदी भूमि दी जाती है। जबकि शहरी पॉलिसी में मुआवजा सर्किल रेट का सिर्फ दो गुना ही होता है। ऐसे में किसानों को 20 फीसदी विकसित जमीन मिलनी ही चाहिए।

बाइट – किसान नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.